All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल के बढ़ेंगे भाव! ईरान-इजरायल की जंग से क्रूड में जबरदस्त तेजी, तेल कीमतों पर होगा बड़ा असर

कच्चे तेल में 5 फीसदी से ज्यादा के उछाल के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दिए हैं. कुछ राज्यों और शहरों में कीमतें बढ़ी हैं.

ये भी पढ़ें:- Google Pay से लोन लेना होगा आसान, आदित्य बिड़ला फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस के साथ किया करार

Petrol-Diesel Prices: ईरान के हमले के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई को लेकर पश्चिम एशिया में तनाव का माहौल है और इसका सबसे ज्यादा असर कच्चे तेल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. गुरुवार रात को क्रूड फिर से 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. फिलहाल, क्रूड, 73.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड 77.64 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने की संभावना और मजबूत हो गई है.

इस बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दिए हैं. देश के चार महानगरों में चेन्नई को छोड़कर सभी जगह ईंधन की कीमतें स्थिर हैं. वहीं, असम, बिहार और गोवा समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. इसके अलावा, आंध्रा प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हिमाचल समेत कुछ प्रदेशों में कीमतें कम हुई हैं. आइये जानते हैं अन्य शहरों में लेटेस्ट प्राइस क्या हैं.

ये भी पढ़ें:- GST Rate Cut : दवाइयां, ट्रैक्‍टर और इंश्‍योरेंस से लेकर और क्‍या-क्‍या हो सकता है सस्‍ता, आया बड़ा अपडेट

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.88 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में नए रेट

– गुरुग्राम में पेट्रोल 95.04 रुपये और डीजल 88.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

–गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.83 रुपये और डीजल 88.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये और डीजल 87.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– जयपुर में पेट्रोल 104.57 रुपये और डीजल 90.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें:- Mukesh Ambani को मिला BSNL से जोरदार झटका, अब लाएगा 4G Mobile; इस देसी कंपनी से मिलाया हाथ

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top