All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

विदेशी दौलत में भारत ने रचा इतिहास, पहली बार किया ये कारनामा; गदगद हुआ RBI

India’s foreign exchange reserves: एक सप्ताह में 12.59 अरब डॉलर की बढ़ोतरी अब तक की सबसे अधिक साप्ताहिक वृद्धि में से एक है. यह पहली बार है जब देश का विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है. 

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Rate Today 4 October 2024: शेयर बाजार में गिरावट के बीच सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, यहां जानें अपने शहर के रेट

India’s forex reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में भारत ने इतिहास रच दिया है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 12.59 अरब डॉलर बढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर 704.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.84 अरब डॉलर बढ़कर 692.29 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था. 

एक सप्ताह में 12.59 अरब डॉलर की बढ़ोतरी अब तक की सबसे अधिक साप्ताहिक वृद्धि में से एक है. यह पहली बार है जब देश का विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है. 

ये भी पढ़ें– ICICI Bank MakeMyTrip Credit Card: घूमने-फिरने वालों के लिए क्रेडिट कार्ड, फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग में भारी छूट, रिवार्ड प्वॉइंट और चार्ज

विदेशी मुद्रा आस्तियां 616.15 अरब डॉलर 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 10.47 अरब डॉलर बढ़कर 616.15 अरब डॉलर हो गई. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. 

समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 2.18 अरब डॉलर बढ़कर 65.79 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 80 लाख डॉलर बढ़कर 18.55 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 7.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.39 अरब डॉलर रहा.

ये भी पढ़ें– पेट्रोल-डीजल के बढ़ेंगे भाव! ईरान-इजरायल की जंग से क्रूड में जबरदस्त तेजी, तेल कीमतों पर होगा बड़ा असर

पाकिस्तान का भी बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ‘द ट्रिब्यून पाकिस्तान’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में भी बंपर बढ़ोतरी हुई है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के मुताबिक, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह में 1.17 अरब डॉलर बढ़कर 10.70 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. यह पिछले 30 महीने का उच्चतम स्तर है. हालांकि, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पहली ऋण किश्त की प्राप्ति है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top