Hyundai Motor India IPO:हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड का 25,000 करोड़ रुपये का बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 14 अक्टूबर को आ सकता है.
Hyundai Motor India IPO: दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंदै की भारतीय इकाई हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड का 25,000 करोड़ रुपये का बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 14 अक्टूबर को आ सकता है. मामले से जुड़े लोगों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. अभी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की 21,000 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को सबसे बड़ा आईपीओ माना जाता है.
ये भी पढ़ें:- KRN Heat : एक और आईपीओ बना रिटर्न मशीन, बाजार में डेब्यू करते ही स्टॉक ने दिया 114% रिटर्न, निवेशकों का पैसा डबल
Hyundai India IPO: 14.21 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश
हुंदै ने जून में सेबी से आईपीओ की मंजूरी के लिए आवेदन किया था. उसे सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी 24 सितंबर को मिली थी. आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, यह इश्यू पूरी तरह से प्रमोटर हुंदै मोटर कंपनी द्वारा 14,21,94,700 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. इसमें कोई नए शेयर नहीं जारी किए जाएंगे. कंपनी ने जमा किए अपने ड्राफ्ट पेपर में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि शेयर बाजार में उनके शेयरों की लिस्टिंग से कंपनी की पहचान और ब्रांड की छवि बेहतर होगी.
ये भी पढ़ें:- Garuda Construction IPO: 8 अक्टूबर को खुलेगा 264 करोड़ का मेनबोर्ड आईपीओ, प्राइस बैंड से लॉट साइज तक तमाम डिटेल
Hyundai India IPO: 2003 के बाद पहली ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ला रही है आईपीओ
सूत्रों ने पहले बताया था कि दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता कंपनी आरंभिक शेयर बिक्री के जरिये कम से कम तीन अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) जुटाने की कोशिश कर रही है. हुंदै मोटर इंडिया ने भारत में 1996 में परिचालन शुरू किया था और वर्तमान में यह विभिन्न खंडों में 13 मॉडल बेचती है. जापान की वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी के 2003 में सूचीबद्ध होने के बाद दो दशक में पहली बार कोई वाहन विनिर्माता कंपनी आईपीओ ला रही है.
ये भी पढ़ें:- शेयर बाजार में आएगी IPO की सुनामी, एक दिन में 15 कंपनियों ने जमा किए DRHP
आपको बता दें कि सितंबर में, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 6,145 करोड़ रुपये के IPO को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद शेयर बाजार में अपनी जगह बनाई थी. इस साल अब तक, 62 कंपनियों ने शेयर बाजार के मुख्य मंच के जरिए लगभग 64,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो साल 2023 में 57 कंपनियों द्वारा जुटाए गए 49,436 करोड़ रुपये से 29 प्रतिशत ज़्यादा है.