All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

ICICI Bank MakeMyTrip Credit Card: घूमने-फिरने वालों के लिए क्रेडिट कार्ड, फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग में भारी छूट, रिवार्ड प्वॉइंट और चार्ज

ICICI Bank और MakeMyTrip के आपसी सहयोग से तैयार को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के जरिए कई तरह के खर्चों को पूरा करने पर अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलते हैं. ये रिवॉर्ड प्वॉइंट कभी एक्सपायर नहीं होते.

ICICI Bank and MakeMyTrip launch a co-branded credit card for travel enthusiasts: फेस्टिव सीजन में घर से दूर छुट्टियां बिताने का प्लान कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने देश की दिग्गज ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमायट्रिप (MakeMyTrip-MMT) के साथ खास क्रेडिट कार्ड का लॉन्च किया है. घूमने-फिरने के शौकिन लोग इस कार्ड के इस्तेमाल पर भारी बचत कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिए यूजर बेहतर ट्रैवल एक्सपीरियंस का लुत्फ उठा सकेंगे. नए क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर मिलने वाले बेनिफिट के बारे में यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Rate Today 4 October 2024: शेयर बाजार में गिरावट के बीच सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, यहां जानें अपने शहर के रेट

कार्ड पर मिलते हैं रिवार्ड प्वॉइंट

ICICI Bank और MakeMyTrip के आपसी सहयोग से तैयार प्रीमियम को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के जरिए कई तरह के खर्चों को पूरा करने पर अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलते है. ये रिवॉर्ड प्वॉइंट कभी एक्सपायर नहीं होते. इस कार्ड के इस्तेमाल पर यूजर को मायकैश के रुप में खास रिवार्ड मिलेगा. कार्ड पर मिलने वाला 1 मायकैश का वैल्यू 1 रुपये के बराबर होगा. इससे होटल बुकिंग पर 6% मायकैश, फ्लाइट, हॉलिडे, कैब और बस पर 3% मायकैश और अन्य खर्चों पर 1% मायकैश मिलेगा. रिवॉर्ड प्वॉइंट और मायकैश प्वॉइंट पहले से लागू मेकमायट्रिप डिस्काउंट के अलग होगा. बता दें कि मायकैश मेकमायट्रिप की रिवार्ड करेंसी है.

यूजर के लिहाज से खास बात ये है कि ये कार्ड डबल ऑफर यानी दो कार्ड की सुविधा के साथ आता है दरअसल ये क्रो-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड मास्टरकार्ड और रुपे दोनों नेटवर्क से संचालित है. इसके अलावा, रुपये क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक किया जा सकता है, जिससे यूपीआई एनेबल्ड ऐप्स के जरिये सिक्योर ट्रांजेक्शन संभव हो पाता है.

ये भी पढ़ें– पेट्रोल-डीजल के बढ़ेंगे भाव! ईरान-इजरायल की जंग से क्रूड में जबरदस्त तेजी, तेल कीमतों पर होगा बड़ा असर

इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के साथ यूजर को फ्री में MMTBLACK Gold मेंबरशिप भी मिल जाते हैं, जिससे होटल, फ्लाइट और हॉलिडे पैकेज के साथ खास बेनिफिट मिलते हैं. MMTBLACK Gold मेंबर को चुनिंदा होटलों में कमरे और मील प्लान को अपग्रेड करते समय कम से कम 10% की छूट और एफएंडबी एवं स्पा सेवाओं पर न्यूनतम 20% की छूट मिलती है. इसके अलावा, उन्हें मेकमायट्रिप प्लेटफॉर्म पर हर फ्लाइट बुकिंग के साथ चुनिंदा ऐड-ऑन सेवाओं पर 25% की छूट मिलती है. यह कार्ड 0.99% की आकर्षक फॉरेक्स मार्क-अप दर और लेन-देन मूल्य के 1% के बराबर मायकैश प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें– Google Pay से लोन लेना होगा आसान, आदित्य बिड़ला फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस के साथ किया करार

कितनी है ज्वॉइनिंग और एन्युअल फीस

ये को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड 999 रुपये ज्वाइनिंग फीस पर उपलब्ध है. इतनी ही एन्युअल फीस भी है. फीस के साथ लागू टैक्स भी पेमेंट करना होगा. कार्ड एक्टिव होने पर यूजर को 1,000 रुपये का मेकमायट्रिप गिफ्ट वाउचर मिलता है, जिससे यह और भी आकर्षक बना जाता है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top