All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Khyati Global Ventures IPO रिटेल कैटेगरी में मांग के चलते पहले ही दिन हुआ सब्सक्राइब

ipo (1)

ख्याति ग्लोबल वेंचर्स लिमिटेड आईपीओ (Khyati Global Ventures IPO) 4 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. रिटेल कैटेगरी में मांग के चलते और निवेशकों के अच्छे रिस्पॉन्स के कारण यह कुछ ही घंटों में बुक हो गया.

ये भी पढ़ें:- Hyundai Motor India: इस तारीख को आ सकता है भारत का सबसे बड़ा IPO, जानिए कब खत्म होगा प्राइस बैंड का इंतजार

दोपहर 1.30 बजे तक यह इश्यू डेढ़ गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका था. रिटेल कैटेगरी लगभग 2.3 गुना और एनआईआई कैटेगरी 73 प्रतिशत सब्सक्राइब हुई थी.

Khyati Global Ventures IPO एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है जिसके जरिये कंपनी ने 18.30 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. यह 10.38 करोड़ रुपये मूल्य वाले 10.48 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 7.92 करोड़ रुपये के 8 लाख ऑफर फॉर सेल शेयरों का कॉम्बिनेशन है.

ये भी पढ़ें:- KRN Heat : एक और आईपीओ बना रिटर्न मशीन, बाजार में डेब्यू करते ही स्टॉक ने दिया 114% रिटर्न, निवेशकों का पैसा डबल

Khyati Global Ventures IPO प्राइस बैंड

Khyati Global Ventures IPO के शेयर का प्राइस 99 रुपये तय किया गया है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 18 हजार 800 रुपये है.

Khyati Global Ventures IPO जीएमपी

बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Khyati Global Ventures IPO GMP शून्य रुपये है.

ये भी पढ़ें:- Stocks in News : आज Maruti, SBI, Hindustan Zinc, NTPC सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Khyati Global Ventures Limited के बारे में

ख्याति ग्लोबल वेंचर्स लिमिटेड, जिसे पहले ख्याति एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, की स्थापना 1993 में हुई थी और यह कई तरह के FMCG प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्टर और रीपैकर है, जिसमें फूड, नॉन फूड FMCG प्रोडक्ट्स, हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स और फेस्टिव हैंडीक्राफ्ट्स की सब-कैटेगरी शामिल हैं.

कंपनी फार्मास्यूटिकल्स प्रोडक्ट्स का भी कारोबार करती है. कंपनी के ग्राहकों में विदेशों में सुपर मार्केट की एक श्रृंखला संचालित करने वाले सुपर मार्केट के थोक विक्रेता और इम्पोर्टर शामिल हैं.

31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच ख्याति ग्लोबल वेंचर्स लिमिटेड के राजस्व में 9% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ (पीएटी) में 23% की वृद्धि हुई.

वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 27.16 करोड़ रुपये प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 94.67 लाख रुपये था.

यह इश्यू 8 अक्टूबर को बंद होगा. आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 9 अक्टूबर को अंतिम रूप दिया जाएगा.

डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट या रिफंड 10 अक्टूबर को संभावित हैं. कंपनी को 11 अक्टूबर को शेयरों के BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये द इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top