All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

इस कार कंपनी ने शुरू किया फेस्टिव सीजन कैंपेन; अलग-अलग मॉडल पर मिल रहे हैं धांसू बेनेफिट्स, जानें डीटेल्स

कंपनी ने फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए ये ऑफर जारी किया है. कंपनी ने सुपर डिलाइट कैंपेन के नाम से इन ऑफर्स की शुरुआत की है. इस कैंपेन के तहत कंपनी ने Hyundai Venue, Hyundai Grand i10 NIOS, Hyundai Exter को शामिल किया है.

ये भी पढ़ें:- KIA Carnival और EV9 भारतीय बाजार में हो गई लॉन्च, फेस्टिव सीजन में खरीदने के पहले जान लें कीमत, दमदार फीचर्स

साउथ कोरियाई कंपनी Hyundai Motor India ने इंडियन मार्केट में फेस्टिव सीजन ऑफर्स जारी किए हैं. इस सीजन के तहत कंपनी ग्राहकों को 80000 रुपए तक की बचत करने का मौका दे रही है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए ये ऑफर जारी किया है. कंपनी ने सुपर डिलाइट कैंपेन के नाम से इन ऑफर्स की शुरुआत की है. इस कैंपेन के तहत कंपनी ने Hyundai Venue, Hyundai Grand i10 NIOS, Hyundai Exter को शामिल किया है. अगर आप फेस्टिव सीजन के दौरान किसी कार को खरीदकर घर लाने की सोच रहे हैं तो Hyundai Motor India के इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Mahindra Thar ROXX की बुकिंग शुरू, 13 लाख रुपये शुरुआती कीमत, बुक कराने से पहले जानें सारी डिटेल

Hyundai की इन कार पर बेनेफिट्स

Hyundai Venue – ₹80,629 तक के एक्साइटिंग कस्टमर बेनेफिट्स
Hyundai Grand i10 NIOS – ₹58,000 तक के एक्साइटिंग कस्टमर बेनेफिट्स
Hyundai EXTER – ₹42,972 एक्साइटिंग कस्टमर बेनेफिट्स
Hyundai i20 – ₹55,000 एक्साइटिंग कस्टमर बेनेफिट्स

ये भी पढ़ें:- यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना हुआ महंगा, टोल दरों में वृद्धि प्रस्ताव को मिली मंजूरी; पढ़ें नए रेट

ग्राहकों के लिए पेश किया नया कैंपेन

इस मौके पर कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी इस फेस्टिव सीजन ग्राहकों की कार जर्नी को खुशियां, एक्साइटमेंट और अच्छी यादों के साथ बिताने की उम्मीद करता है. इसलिए हमने सुपर डिलाइट डेज कैंपेन की शुरुआत की है. उन्होंने आगे कहा कि सेलिब्रेशन को और शानदार बनाने के लिए हमने नए मॉडल और वेरिएंट्स को भी पेश किया है. हम अपनी कार में एक्सक्लूसिव फेस्टिव बेनेफिट्स दे रहे हैं.

सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स 

कंपनी ने अपनी सभी कार में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर देती है. कंपनी अपनी सभी कार में 6 एयरबैग्स देती है. इसके अलावा कंपनी अपनी सभी कार में सेफ्टी, कनेक्टिविटी, कंफर्ट और टेक्नोलॉजी दी जाती है. पूरे देश में कंपनी के पास 1388 सेल्स टचप्वाइंट्स हैं और 1580 सर्विस प्वाइंट्स हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top