फतेहपुर के असोथर थाने के सातों धरमपुर गांव में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में एक पिता और उसके 15 वर्षीय पुत्र की दुखद मौत हो गई। इस हादसे में उनका 17 वर्षीय भतीजा भी झुलस गया है। लाइसेंस धारक चांद बाबू और उनके बेटे आसियान की मौत हो गई जबकि भतीजा फैज का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:- पंजाब नेशनल बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाया FD पर इंटरेस्ट, चेक करें ब्याज दर
- पटाखा बनाने के दौरान हुआ हादसा
- साक्ष्य जुटा रही फोरेंसिक की टीम
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। असोथर थाने के सातों धरमपुर गांव में पटाखा बनाते समय विस्फोट में पिता पुत्र की मौत हो गई, और भतीजा झुलस गया। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें– अपेंडिक्स में भी बन सकता है कैंसर का ट्यूमर, डॉक्टर ने बताया शुरुआती लक्षण और बचने के उपाय
लाइसेंस धारक 50 वर्षीय चांद बाबू मूलरूप से खागा तहसील के मुसवापुर गांव का निवासी है। जिसने असोथर थाने के सातों धरमपुर गांव में पटाखा निर्माण का लाइसेंस ले रखा है।
शुक्रवार की देर शाम खेत में पटाखा निर्माण के समय हुए विस्फोट में चांद बाबू, इसका 15 वर्षीय पुत्र आसियान व 17 वर्षीय भतीजा फैज झुलस गए। स्वजन पुलिस को बिना बताए निजी अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया। यहां आसियान की मौत हो गई और शनिवार दोपहर आतिशबाज चांद बाबू की भी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- FD Interest Rates: एफडी ब्याज दरों में बड़ा बदलाव, अब निवेशकों को मिलेगा 8% से अधिक रिटर्न
फोरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य
एसपी धवल जायसवाल ने बताया लाइसेंस धारक चांद बाबू व उसके पुत्र के शरीर में ज्वलनशील पदार्थ लगा था। खेत में धारदार औजार से रस्सी काटते समय निकली चिंगारी से पिता पुत्र झुलसे हैं। जिसमें दोनों की मौत हो गई। फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।