All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

मेरठ में NIA की छापामारी; तीन युवकों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया, ऑनलाइन ग्रुप पर पाक संगठन से करते थे बात

खिवाई के तीन युवकों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने पर एनआईए की टीम ने एक युवक उठाया है। ये छापामारी महाराष्ट जम्मू कश्मीर और आसाम में एक साथ की गई थी। एनआईए ने छापामारी से गांव में खलबली मच गई। युवकों के स्वजन का कहना है कि इंस्टाग्राम की आईडी हैक करके कुछ संदेश भेजे गए थे जिसके बाद एनआईए की टीम ने कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें:-  फ्लाइट ट‍िकट पर यहां मिल रही है हजारों की छूट, यूज कर लिया ये कोड तो होगा बंपर फायदा

  1. ग्रुप बना पाकिस्तानी संगठनों से बातचीत कर रहे थे गांव खिवाई के तीन युवक
  2. स्वजन ने इंस्टग्राम हैक करने की कही बात

जागरण संवाददाता, मेरठ। सरूरपुर के खिवाई गांव में तीन युवकों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। शुक्रवार की सुबह एनआईए और आइबी की टीम ने यूपी के मेरठ समेत महाराष्ट, जम्मू कश्मीर और आसाम में एक साथ छापामारी की है।

खिवाई से एनआईए एक युवक को उठाकर अपने साथ ले गई। उसके बाद एटीएस, सेना और पुलिस की इंटेलीजेंस गांव में पहुंचकर अन्य युवकों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि उक्त तीन युवक ऑनलाइन पाकिस्तान के ग्रुप से जुड़े हुए थे, जो देश की सूचना पाकिस्तान के कुछ संगठनों तक पहुंचा रहे थे। हालांकि युवकों का तर्क है कि उनकी इंस्टाग्राम आइडी हैक की गई है।

ये भी पढ़ें:- रानीखेत एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों का बदलेगा रूप, कई किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ जाएगी रफ्तार

एक टीम ने तीन युवकों से की पूछताछ

शुक्रवार को एनआईए और आईबी की टीम ने वेस्ट यूपी में मेरठ समेत कई स्थानों पर छापामारी की। एक टीम ने मेरठ के सरूरपुर स्थित खिवाई गांव के 22 वर्षीय मेहकार पुत्र जमशेद, 13 वर्षीय फैजान पुत्र तैमूर और 20 वर्षीय अय्युब पुत्र इसरार से दो घंटे संघन पूछताछ की। उसके बाद एनआईए की टीम मेहकार को उठाकर अपने साथ ले गई। बाद में सेना और पुलिस की इंटेलीजेंस टीम मौके पर पहुंची और अन्य युवकों से पूछताछ शुरू कर दी। उसके बाद एटीएस की टीम ने भी गांव में पहुंचकर जानकारी जुटाई।

ये भी पढ़ें:- Life Certificate: यहां जानें कैसे बनवा सकते हैं जीवन प्रमाण, नहीं होगी जाने की जरूरत, पेंशनर्स का घर बैठे हो जाएगा काम

ऑनलाइन ग्रुप बनाकर कर रहे थे पाकिस्तान के किसी संगठन से बात

बताया जाता है कि उक्त तीनाें युवकों ने ऑनलाइन ग्रुप बना रखा था। इसी ग्रुप में पाकिस्तान के किसी संगठन से बातचीत करते थे। माना जा रहा है कि देश की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी जाती है। तीनों युवकों का पाकिस्तान से जुड़ाने के पीछे की वजह क्या है? इसके बारे में एनआईए और आइबी की टीम गहनता से जांच कर रही है। तीनों के परिवार का कहना है कि उनकी इंस्टाग्राम आईडी हैक कर उक्त मैसेज लिखे गए है।

एडीजी डीके ठाकुर का कहना है कि गांव में एटीएस, आईबी और एनआईए की छापामारी की सूचना मिली है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top