All for Joomla All for Webmasters
टेक

सरकार ने काटे 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन, फ्रॉड पर नकेल कसने की तैयारी; 11 लाख वॉट्सऐप अकाउंट भी बैन

Sim Card

सरकार ने फ्रॉड और स्पैम कॉल्स पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 1.77 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन को काट दिया गया है। इनमें साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले लगभग 34 लाख मोबाइल कनेक्शन शामिल हैं। साथ ही 11 लाख वॉट्सऐप अकाउंट और 71 हजार सिम एजेंट्स भी ब्लॉक किए गए गए हैं। यह नए टेलीकॉम नियमों के तहत हुआ है।

  1. सरकार ने अलग-अलग मामलों में 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन काटे
  2. साइबर अपराध या धोखाधड़ी गतिविधियों में इस्तेमाल हुए फोन भी ब्लॉक

ये भी पढ़ें:- रानीखेत एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों का बदलेगा रूप, कई किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ जाएगी रफ्तार

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने फ्रॉड और स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए करोड़ों मोबाइल कनेक्शन काट दिए हैं। इनमें वे कनेक्शन शामिल हैं जिन्हें फर्जी दस्तावेजों के जरिये लिया गया था या उन पर कोई संदिग्ध हरकत देखी गई। इसके अलावा दूरसंचार विभाग (DoT) के साथ काम करने वाले चार दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (TSP) ने 45 लाख नकली अंतरराष्ट्रीय कॉलों को भारतीय दूरसंचार नेटवर्क तक पहुंचने से रोक दिया है। साथ ही कुछ वॉट्सऐप अकाउंट्स पर भी गाज गिरी है।

काटे गए 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन

एक अक्टूबर से देशभर में नए टेलीकॉम नियम लागू हुए हैं। सरकार ने इन नियमों को ग्राहकों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए लागू किया है। अब फ्रॉड और स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को बंद कर दिया है। इन्हें फर्जी कागजातों के द्वारा लिया गया था।

ये भी पढ़ें:- Life Certificate: यहां जानें कैसे बनवा सकते हैं जीवन प्रमाण, नहीं होगी जाने की जरूरत, पेंशनर्स का घर बैठे हो जाएगा काम

साइबर अपराध में हो रहे थे इस्तेमाल

मंत्रालय के अनुसार, काटे गए मोबाइल कनेक्शन में 33.48 लाख ऐसे थे, जिनका इस्तेमाल कभी न कभी साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए किया गया था। 77.61 लाख कनेक्शन ऐसे हैं जो सिम रखने के लिए लागू टेलीकॉम नियमों के खिलाफ थे। इतना ही नहीं, सरकार ने उन हैंडसेट पर भी हंटर चलाया है। जिनका इस्तेमाल साइबर अपराध या धोखाधड़ी गतिविधियों में हुआ है।

ये भी पढ़ें:-  Loan Distribution: PNB-Yes Bank के लोन डिस्ट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी, डिपॉजिट में भी हुआ इजाफा

वॉट्सऐप अकाउंट पर भी गिरी गाज

काटे गए मोबाइल कनेक्शनों से जुड़े 11 लाख बैंक खाते और भुगतान वॉलेट फ्रीज कर दिए गए हैं। इसके साथ ही तकरीबन 11 लाख वॉट्सऐप अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है। मंत्रालय ने 71 हजार प्वाइंट ऑफ सेल यानी सिम एजेंट्स को भी ब्लॉक कर दिया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top