All for Joomla All for Webmasters
वित्त

8.2 फीसदी ब्याज, सरकार की गारंटी, किस योजना में मिल रहा इतना ब्याज

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छी निवेश स्कीम है.

ये भी पढ़ें:- Loan Distribution: PNB-Yes Bank के लोन डिस्ट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी, डिपॉजिट में भी हुआ इजाफा

नई दिल्ली. हाल ही में सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) समेत अन्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं करने की घोषणा की है. इस तरह सरकार ने तीन तिमाहियों से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछली बार वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं की दरों में बदलाव किया गया था.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर पहले की तरह 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. सरकार डाकघरों और बैंकों द्वारा संचालित इन योजना के लिए हर तिमाही में ब्याज दरों को नोटिफाई करती है.

ये भी पढ़ें:- FD Interest Rates: एफडी ब्याज दरों में बड़ा बदलाव, अब निवेशकों को मिलेगा 8% से अधिक रिटर्न

सुकन्‍या समृद्धि योजना
कोई भी भारतीय नागरिक अपने बेटी के नाम पर सुकन्‍या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकता है. इस योजना की पात्रता के लिए बेटी की उम्र 0 से 10 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है. इसमें सालाना ₹250 और अधिकतम ₹1.5 लाख प्रति वर्ष की जमा राशि की जा सकती है. कुल 15 साल तक निवेश कर सकते हैं, उसके बाद 21 साल पूरे होते ही मैच्‍योरिटी पर पूरा अमाउंट दिया जाएगा. सुकन्‍या समृद्धि योजना में किए निवेश, ब्‍याज और मूल राशि पर टैक्‍स छूट मिलती है.

ये भी पढ़ें:- LIC की गजब स्कीम… रोज सिर्फ 45 रुपये बचाकर पाएं 25 लाख, मिलता है डबल बोनस

हर महीने 10,000 रुपये निवेश करने पर जुटा लेंगे इतना फंड
मान लीजिए आपकी बेटी 5 साल की है और आप हर महीने सुकन्‍या समृद्धि योजना में 10 हजार रुपये निवेश करते हैं. इस हिसाब से सालाना 1.2 लाख रुपये का निवेश करते हैं. 8.2 फीसदी सालाना की ब्याज दर पर 21 साल बाद 55.61 लाख रुपये का मोटा फंड जमा हो जाएगा. इसमें निवेश की गई रकम 17.93 लाख रुपये होगी, जबकि ब्याज 37.68 लाख रुपये मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top