PM Kisan 18th Installment: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (5 अक्टूबर) को महाराष्ट्र के वाशिम जिले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त के 2,000 रुपये जारी करेंगे.
ये भी पढ़ें:- Affordable House in NCR: मात्र 5.5 लाख रुपये में मिलेगा मकान, नवरात्रे में शुरू हो गई बुकिंग, ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन
PM Kisan 18th Installment: अन्नदाता का सम्मान, पीएम किसान योजना की पहचान. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों के लिए आज बड़ी खुशखबरी मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (5 अक्टूबर) को महाराष्ट्र के वाशिम जिले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त के 2,000 रुपये जारी करेंगे. इसके तहत के 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को ₹20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
देश भर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रत्यक्ष वित्तीय फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- Life Certificate: यहां जानें कैसे बनवा सकते हैं जीवन प्रमाण, नहीं होगी जाने की जरूरत, पेंशनर्स का घर बैठे हो जाएगा काम
किसानों को मिलते हैं सालाना 6,000 रुपये
24 फरवरी 2019 को लॉन्च की गई पीएम-किसान योजना (PM-KISAN scheme) तीन बराबर किस्तों में भूमिधारक किसानों को सालाना 6,000 रुपये प्रदान करती है. किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में 2-2हजार रुपये करके भेजी जाती हैं. 18वीं किस्त जारी होने के साथ ही इस योजना के तहत कुल संवितरण निधि 3.45 लाख करोड़ से अधिक हो जाएगी. इस कार्यक्रम से देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को सहायता मिलती है और ग्रामीण विकास और कृषि समृद्धि के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है. महाराष्ट्र में, योजना की 17 किस्तों में लगभग 1.20 करोड़ किसानों को करीब 32,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, जो भारत के सभी राज्यों में दूसरी सबसे अधिक धनराशि है.
8वीं किस्त में लगभग 91.51 लाख किसानों को 1,900 करोड़ रुपये से अधिक का फायदा मिलेगा. पीएम-किसान किस्त वितरण के साथ-साथ, प्रधानमंत्री नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना (Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana) की 5वीं किस्त के तहत महाराष्ट्र के किसानों को लगभग 2,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ भी जारी करेंगे, ताकि उनके प्रयासों को और समर्थन मिल सके.
ये भी पढ़ें:- फ्लाइट टिकट पर यहां मिल रही है हजारों की छूट, यूज कर लिया ये कोड तो होगा बंपर फायदा
यहां करें संपर्क
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.