All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दशहरे से पहले दिल्ली में बना देश का सबसे ऊंचा 211 फीट का रावण, PM मोदी को भेजा निमंत्रण

दिल्ली में दशहरा के लिए तैयार हो रही है. द्वारका के सेक्टर 10 में श्री राम लीला सोसायटी ने भारत का सबसे ऊंचा रावण का 211 फीट पुतला बनाने का दावा किया है. आयोजकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा है. सोसायटी के मुताबिक, इस संरचना को तैयार करने और स्थापित करने में 4 महीने का समय लगा. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश गहलोत ने कहा,  समाज में पाप बढ़ रहा है इसलिए यह पुतला बढ़ते पापों को दर्शा रहा है और हम उन सभी को दशहरे पर यानी 12 अक्टूबर को जलाएंगे. हमने समारोह के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है और हमें सकारात्मक उत्तर की उम्मीद है, हमने अन्य भाजपा नेताओं को भी निमंत्रण भेजा है.

ये भी पढ़ें– इजरायल अगर ईरान में हमास चीफ को मार सकता है तो भारत पाकिस्‍तान में आतंकियों को क्‍यों नहीं, बोले अमेरिकी एक्‍सपर्ट

कार्यक्रमों की थीम अयोध्या में पुराने राम मंदिर मंदिर से प्रेरित

इस साल की रामलीला की सजावट और कार्यक्रमों की थीम अयोध्या में पुराने राम मंदिर मंदिर से प्रेरित है. प्रवेश द्वार दक्षिण भारतीय मंदिरों की शैली में डिज़ाइन किए गए हैं, जिन्हें ‘गोपुरम’ के नाम से जाना जाता है. वे सजावट और कलाकारों के प्रदर्शन पर सावधानीपूर्वक ध्यान देते हुए, सबसे सुंदर तरीके से रामलीला प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं.

ये भी पढ़ें– यति नरसिंहानंद की पैगंबर मोहम्मद पर बयान को लेकर गाजियाबाद में बवाल, पत्थरबाजी को लेकर सैकड़ों पर FIR

400 से अधिक कलाकारों का ऑडिशन

इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समिति ने नई प्रतिभाओं का चयन करते हुए दिल्ली एनसीआर से 400 से अधिक कलाकारों के लिए ऑडिशन आयोजित किए हैं. इन कलाकारों को मंच पर लाइव प्रदर्शन करने से पहले तीन महीने के अभ्यास से गुजरना पड़ता है, जिसमें समर्पित निर्देशक उत्पादन के हर पहलू की देखरेख करते हैं.

ये भी पढ़ें– 5 राज्य, 22 ठिकानों पर NIA की ताबड़तोड़ रेड, आतंकवादी फंडिंग मामले में छापेमारी

50 से अधिक दिल्ली पुलिस कर्मी कर रहे सुरक्षा

इन समारोहों के बीच समिति ने सुरक्षा बढ़ा दी है. 50 से अधिक दिल्ली पुलिस कर्मी, 200 स्वयंसेवक और 100 से अधिक नागरिक अधिकारी कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा कर रहे हैं. डीसीपी को दैनिक रिपोर्ट मिलती है, और सुरक्षा बनाए रखने के लिए SHO नियमित राउंड आयोजित करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top