All for Joomla All for Webmasters
समाचार

नवरात्रि में रेलवे यात्रियों को मिली नई ट्रेन की सौगात, इन राज्यों को होगा सबसे ज्यादा फायदा, देखें टाइम टेबल

रेलवे ने यात्रियों को नई ट्रेन की भी सौगात दी है. केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को सिकंदराबाद से वास्को दा गामा के बीच चलने वाली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

नवरात्रि और फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ को काबू करने के लिए रेलवे द्वारा लगातार त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. अब रेलवे ने यात्रियों को नई ट्रेन की भी सौगात दी है. केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को सिकंदराबाद से वास्को दा गामा के बीच चलने वाली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से शुरू की गई है. ये ट्रेन गोवा को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से जोड़ेगी.

ये भी पढ़ें– दशहरे से पहले दिल्ली में बना देश का सबसे ऊंचा 211 फीट का रावण, PM मोदी को भेजा निमंत्रण

तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के यात्रियों को मिलेगा फायदा

सिकंदराबाद से वास्को-द-गामा (गाड़ी संख्या 17039)  यह ट्रेन 9 अक्टूबर 2024 से हर बुधवार और शुक्रवार को रात 10:05 बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी. वास्को-द-गामा से सिकंदराबाद (गाड़ी संख्या 17040) यह ट्रेन 10 अक्टूबर 2024 से हर गुरुवार और शनिवार को सुबह 09:00 बजे वास्को-द-गामा से रवाना होगी. ये सिकंदराबाद सुबह 06.20 बजे पहुंचेगी. ट्रेन से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों को गोवा जाने का विकल्प मिलेगा. साथ ही कर्नाटक के बड़े शहरों जैसे बल्लारी, होस्पेट, हुबली और धारवाड़ जाने वाले यात्रियों की भी सुविधाएं पूरी होंगी. 

ये भी पढ़ें– Today weather: चौंकाने वाला रहेगा अक्टूबर का महीना, बंगाल की खाड़ी में बवंडर से बारिश, तो दिल्ली का मौसम देगा चकमा, IMD Alert

वास्को-द-गामा – सिकंदराबाद एक्सप्रेस का टाइम टेबल

स्टेशनआगमनप्रस्थान
वास्को-द-गामा9:00
मडगांव9:309:35
सांवर्डे चर्च9:499:50
कुलेम10:1510:20
केसल रॉक11:3011:35
लौंडा12:1012:12
धारवाड13:3813:40
हुबली14:2014:30
गदग15:3015:32
कोप्पल16:1816:20
होसपेट17:0017:05
बल्लारी19:1019:15
गुंतकल20:4020:55
डोन22:5022:55
कर्नूल सिटी23:4823:50
गदवाल0:490:50
महबूबनगर3:383:40
जडचर्ला4:044:05
शादनगर4:194:20
काचीगुड़ा5:185:20
सिकंदराबाद6:20

सिकंदराबाद – वास्को-द-गामा एक्सप्रेस का टाइम टेबल

ये भी पढ़ें– ‘भारत एक हिंदू राष्ट्र… हमें एकजुट होना होगा’, RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- भाषा और जाति के विवाद से ऊपर उठें लोग

स्टेशनआगमनप्रस्थान
सिकंदराबाद10:05
काचीगुड़ा10:1810:20
शादनगर11:0411:05
जडचर्ला11:3711:38
महबूबनगर11:5511:57
गदवाल12:4912:50
कर्नूल सिटी13:5013:52
डोन15:2015:25
गुंतकल16:5017:05
बल्लारी18:3518:40
होसपेट19:5019:55
कोप्पल20:2820:30
गदग21:3221:34
हुबली22:5023:00
धारवाड23:2323:25
लौंडा0:500:52
केसल रॉक1:301:40
कुलेम3:203:25
सांवर्डे चर्च3:443:45
मडगांव4:154:20
वास्को-द-गामा5:45

केंद्रीय मंत्री जयकिशन रेड्डी ने कहा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय मानकों के साथ फिर से विकसित किया जा रहा है, जिस पर लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह काम 2025 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. सिकंदराबाद स्टेशन, वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाओं को संचालित करने में, नई दिल्ली के बाद दूसरे स्थान पर है। यहां से बेंगलुरु, तिरुपति, विशाखापत्तनम और नागपुर के लिए वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top