All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

यति के बयान पर बवाल: डासना देवी मंदिर में अहम बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

विवादित बयान देने के मामले में यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि यति नरसिंहानंद द्वारा दिए गए बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। यति के बयान से सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका है।

ये भी पढ़ें:- आर्थिक युद्ध… आत्मसमर्पण… ताइवान के साथ चीन आखिर करना क्या चाहता है? अमेरिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा

  1. डासना देवी मंदिर के पास पुलिस पर पथराव
  2. मामले में 150 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर शुरू हुआ बवाल थम नहीं रहा है। आज देवी मंदिर में हिन्दू संगठनों की बैठक बुलाई गयी है।

बैठक में मंदिर के संतों के साथ संगठन प्रतिनिधियों की बैठक होगी। दूसरी ओर, डासना में शुक्रवार रात से तनाव बना हुआ है। पुलिस शीघ्र जिले में प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई शुरू करेगी। आज भी कैला भट्ठा, डासना और मसूरी में पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश का तुगलकी फरमान, दुर्गापूजा पर लगाया जजिया टैक्स, कई जगह तोड़ी गईं मूर्तियां

लोनी और ट्रांस हिंडन में भी पुलिस रही सतर्क

यति के बयान के बाद हुए बवाल के बाद ट्रांस हिंडन जोन और लोनी में भी पुलिस अलर्ट पर रही। क्विक रेस्पांस टीम का गठन कर तैनात किया गया। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि जोन में 34 क्यूआरटी बनाई गई हैं। जो क्षेत्र में तैनात की गई हैं।

सभी सहायक पुलिस आयुक्त अपने अपने सर्किल में भम्रणशील रहे। थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी क्षेत्र में मुस्तैद हैं। खुफिया विभाग भी सक्रिय है। पल पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- वियतनाम में क्‍यों तड़प-तड़पकर मर गए 47 बाघ? देशभर में हाईअलर्ट, जू में लोगों के जाने पर रोक!

आजाद समाज पार्टी ने पुलिस ऑफिस पर प्रदर्शन किया

आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हापुड़ रोड स्थित पुलिस ऑफिस पर प्रदर्शन किया। पार्टी नेता सतपाल चौधरी ने कहा कि पुलिस ने यदि 48 घंटे में यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार नहीं किया तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर को भी गाजियाबाद बुलाने के लिए कार्यकर्ता प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर अर्चना गौतम, कपिल आजाद, मनोज जाटव, अफजल सैफी, पुष्पेंद्र, राहुल छजलाना, एनडी खान, सुशील प्रधान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top