राजस्थान के दौसा जिले में एक डंपर ने तीन बाइकों को टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हुए हैं। लालसोट के थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि डंपर के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ शवों को पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखा गया है
ये भी पढ़ें– खाना ऑर्डर करके प्लेट लगाइये तब तक हो जाएगी डिलीवरी! आईपीओ से पहले स्विगी का बड़ा दांव, जोमैटो को टक्कर
पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में एक डंपर ने तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हुए हैं।
लालसोट के थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि डंपर के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ, शवों को पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखा गया है, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्थान पुलिस ने ये जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: सस्ता होने के बाद फिर महंगा हुआ Crude Oil, जानिए अब क्या हैं डीजल-पेट्रोल की कीमतें?
SUV कार पलटने से 4 की मौत
वहीं कुछ दिन पहले बारां जिले में एक एसयूवी कार पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा शुक्रवार रात को भंवरगढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर हुआ था।
इस सड़क हादसे में चार की मौत और 6 लोग घायल हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन मवेशियों से टकराने के बाद पलट गया।