All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Durga Puja 2024: पूजा पंडालों को कैसे मिलेगा बिजली कनेक्शन? नया दिशा-निर्देश जारी; लोड के हिसाब से रुपये भी फिक्स

durgapuja

शारदीय नवरात्र के अवसर पर दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने जिले के सभी दुर्गा पूजा पंडालों को सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। पंडालों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए सर्विस कनेक्शन चार्ज के अनुसार भुगतान करना होगा जो कि एक किलोवाट लोड के लिए 2049 रुपये पांच किलोवाट के लिए 7507 रुपये और 10 किलोवाट के लिए 12576 रुपये है।

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश का तुगलकी फरमान, दुर्गापूजा पर लगाया जजिया टैक्स, कई जगह तोड़ी गईं मूर्तियां

  1. एसबीपीडीसीएल ने प्रत्येक विद्युत प्रमंडल के लिए जारी किया दिशा-निर्देश
  2. बिजली आपूर्ति पर भी रहेगी नजर, प्रत्येक प्रमंडल में स्थापित होगा कंट्रोल रूम

संवाद सहयोगी, नवादा। शारदीय नवरात्र में आस्था और श्रद्धा हिलोरें ले रही हैं। घरों और पूजा-पंडालों में देवी माता की पूजा-अर्चना को सारे प्रबंध किए जा रहे है।

इसी कड़ी में साउथ बिहार पावर ड्रिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने दुर्गापूजा-2024 को लेकर जिले के प्रत्येक विद्युत अवर प्रमंडल को सुरक्षित, निर्बाध और सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए पत्र के माध्यम से दिशा-निर्देशन किया है। जिले के सभी दुर्गा पूजा-पंडालों को बिजली कनेक्शन लेना होगा।

ये भी पढ़ें:- वियतनाम में क्‍यों तड़प-तड़पकर मर गए 47 बाघ? देशभर में हाईअलर्ट, जू में लोगों के जाने पर रोक!

विभागीय पदाधिकारी सर्विस कनेक्शन चार्ज के अनुसार पंडालों में बिजली कनेक्शन देंगे। नवादा विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि पंडाल में एक किलोवाट लोड के लिए 2049 रुपये देय होगा, जबकि पांच किलोवाट के लिए 7507 रुपये और 10 किलोवाट के लिए 12576 रुपये की राशि भुगतान करनी होगी।

पूजा समिति के सचिव या अन्य कोई पदाधिकारी अपना आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करेंगे।

जिले के 237 पूजा पंडालों में हो रहा नवरात्र का आयोजन

जिले के 237 पूजा पंडालों में शारदीय नवरात्र का आयोजन हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा नवादा सदर अनुमंडल में 144 पूजा समितियों को लाईसेंस निर्गत हुआ, जबकि रजौली अनुमंडल क्षेत्र में 93 पूजा समितियां पूजा आयोजन कर रही है।

नवादा सदर अनुमंडल के सदर प्रखंड में 54, हिसुआ में 18, नारदीगंज में 05, वारिसलीगंज में 34, काशीचक में 12, पकरीबरावां में 16 र कौआकोल में 02 पूजा-पंडालों में देवी की पूजा हो रही है।

इधर, रजौली अनुमंडल के रजौली सदर में 15, अकबरपुर में 20, सिरदला में 16, नरहट में 13, गोविन्दपुर में 08, मेसकौर में 14 और रोह में 07 स्थलों पर पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल बनाकर देवी पूजन की जा रही है। बिजली विभाग के निर्देश पर इन सभी पूजा-पंडालों को कनेक्शन देकर विद्युत आपूर्ति की जायेगी।

ये भी पढ़ें:- आर्थिक युद्ध… आत्मसमर्पण… ताइवान के साथ चीन आखिर करना क्या चाहता है? अमेरिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दुर्गापूजा में सभी पंडालों के लिए बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य है। पूजा समिति के कोई पदाधिकारी या सदस्य आधार कार्ड देकर या प्रशासन द्वारा निर्गत लाइसेंस की छायाप्रति देकर कनेक्शन ले सकते हैं। विभाग पूजा पंडालों को बिजली कनेक्शन देने में हरसंभव सहयोग करेगा। -अनिल कुमार भारती, कार्यपालक अभियंता, नवादा विद्युत अवर प्रमंडल, नवादा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top