All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: दशहरा, दिवाली और छठ में सफर होगा मजेदार, 278 स्पेशल ट्रेनें लॉन्च, जानिए रूट और अन्य डिटेल

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। दशहरा, दिवाली और छठ के लिए अब सिर्फ गिने-चुने दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में बहुत से लोग अपने गांव जाते हैं। इस मौसम में ट्रेनों की मारीमारी बनी रहती है। कन्फर्म टिकट मिलना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन इस बार त्योहारी सीजन में गांव जाना बेहद आसान हो जाएगा। इंडियन रेलवे के मध्य रेल ने त्योहारी सीजन के दौरान 278 स्पेशल ट्रन चलाने का फैसला किया है। मध्य रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें– Small Saving Scheme Interest Rate: अक्टूबर से दिसंबर के लिए जारी हो गया ब्याज दर, क्या इस बार हुआ बदलाव?

मध्य रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान नियमित ट्रेनों के अलावा 278 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ताकि रेल यात्रियों का सफर आसान और सुखद बनाया जा सके। रेलवे का कहना है कि इस त्योहारी सीजन को अपने परिवार के साथ मनाएं।

कुछ स्पेशल ट्रेनों की डिटेल

रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों के समय और ठहराव की डिटेल जानने के लिए enquiry.Indianrail.gov.in या NTES ऐप पर इंक्वायरी कर सकते हैं। ये स्पेशल ट्रेनें छठ त्योहार खत्म होने के बाद बंद हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें– Affordable House in NCR: मात्र 5.5 लाख रुपये में मिलेगा मकान, नवरात्रे में शुरू हो गई बुकिंग, ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन

1 – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से अगरतला (AGTL): ट्रेन नंबर 01065 31 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक हर गुरुवार को चलेगी।

2 – अगरतला (AGTL) से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT): ट्रेन नंबर 01066 3 नवंबर से 10 नवंबर 2024 तक हर रविवार को चलेगी। अप-डाउन करने वाली ट्रेनें दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, अलुआबारी, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, कामाख्या, गुवाहाटी, चपरमुख, हाजीपुर, पाथरखोला एस, न्यू हाफलोंग, बदरपुर, न्यू करीमगंज और धर्मनगर पर रुकेंगी।

3 – लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से नागपुर (एनजीपी): ट्रेन नंबर 02139 31 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक हर गुरुवार को चलेगी।

ये भी पढ़ें– PM Kisan: इंतजार खत्म! आज 9.4 करोड़ किसानों के खाते में बरसेगा पैसा, PM मोदी जारी करेंगे 18वीं किस्त

4 – नागपुर (एनजीपी) से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी): ट्रेन नंबर 02140 1 नवंबर से 8 नवंबर 2024 तक हर शुक्रवार को चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, अप-डाउन ट्रेनें ठाणे, कल्याण इगतपुरी, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा में रुकेंगी।

5 – लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से गोरखपुर (जीकेपी): ट्रेन नंबर 01123 25 अक्टूबर, 27 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर 2024 को हर शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top