Apple iPhone 17 Leaks: हाल ही में ऐप्पल ने अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रही है. अब खबर आ रही है कि Apple के आने वाले iPhone 17 में एक नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो सकता है, जिससे फोन का डिजाइन बहुत पतला हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- मार्केट में जल्द एंट्री कर सकता है Google Pixel 9a, लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें
Apple iPhone 17: हाल ही में ऐप्पल ने अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रही है. अब खबर आ रही है कि Apple के आने वाले iPhone 17 में एक नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो सकता है, जिससे फोन का डिजाइन बहुत पतला हो सकता है. इंडस्ट्री सोर्सेस के मुताबिक एक ताइवानी कंपनी Novatek ने एक नए तरह का OLED डिस्प्ले डेवलप किया है, जो अगले साल के iPhones में इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस नई टेक्नोलॉजी का नाम Touch and Display Driver Integration (TDDI) है, जो टच सेंसर लेयर और डिस्प्ले ड्राइवर को एक ही यूनिट में मिलाती है. इससे स्मार्टफोन डिस्प्ले की कुल मोटाई काफी कम हो सकती है, जिससे पतले फोन बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Motorola का धमाल, लॉन्च किया मिलिट्री ग्रेड वाला पावरफुल स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और वायरलेस चार्जिंग
कब शुरू होगा प्रोडक्शन?
DigiTimes के मुताबिक नोवाटेक इस TDDI OLED पैनल का प्रोडक्शन 2025 की दूसरी तिमाही से शुरू कर सकता है. बताया जा रहा है कि ऐप्पल इस टेक्नोलॉजी के लिए नोवाटेक कंपनी का पहला ग्राहक हो सकता है. हालांकि, यह अभी कन्फर्म नहीं है कि ऐप्पल iPhone 17 सीरीज के लिए नोवाटेक के TDDI डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगा या नहीं, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ऐप्पल पहले इस टेक्नोलॉजी को iPads या ऐप्पल वॉच जैसे दूसरे प्रोडक्ट्स पर टेस्ट कर सकता है.
ये भी पढ़ें:- Lava Agni 3: आज लॉन्च होने जा रहा देसी 5G Smartphone, मिलेगा iPhone जैसा एक्शन बटन
डिस्प्ले और कीमत
iPhone 17 ‘Slim’ के बारे में कहा जा रहा है कि यह ऐप्पल लाइनअप में मौजूदा प्लस मॉडल को रिप्लेस कर सकता है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6.6-इंच का डिस्प्ले हो सकता है और इसकी कीमत प्रो मैक्स सीरीज से भी ज्यादा हो सकती है. हालांकि, डिजीटाइम्स ने कहा है कि ऐप्पल ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है और कंपनी इस टेक्नोलॉजी को अलग तरीके से या अन्य डिवाइस पर लागू कर सकती है. यह जानकारी लीक्स पर आधारित है. सटीक जानकारी के लिए हमें लॉन्च का इंतजार करना होगा.