कराची एयरपोर्ट के बाहर रविवार को बड़ा धमाका हुआ, जिसमें दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने यह धमाका किया, जिसके सीधे निशाने पर चीनी कर्मचारी थे. चीन ने इस हमले पर कड़ी नाराजगी जताई है और चीनी नागरिकों से अलर्ट रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें:- आर्थिक युद्ध… आत्मसमर्पण… ताइवान के साथ चीन आखिर करना क्या चाहता है? अमेरिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा
कराची. पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट के बाहर रविवार को बड़ा धमाका हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम आठ लोग घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस ब्लास्ट को अंजाम दिया, जिसमें जान गंवाने वाले दोनों लोग चीनी नागरिक हैं. वहीं घायलों में कई पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
इस धमाके को लेकर पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने बयान जारी करके अपनी नाराजगी जताई है और पाकिस्तान को चीनी प्रोजेक्ट और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी है. चीनी दूतावास ने इसके साथ ही पाकिस्तान में रह रहे चीनी नागरिकों और चल रही परियोजनाओं से जुड़े लोगों को अलर्ट रहने, स्थानीय लोगों पर करीबी नजर रखने को कहा है.
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश का तुगलकी फरमान, दुर्गापूजा पर लगाया जजिया टैक्स, कई जगह तोड़ी गईं मूर्तियां
चीनी दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘6 अक्टूबर को रात करीब 11:00 बजे, कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास चाइनीज फंडेड पोर्ट कासिम पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें दो चीनी कर्मियों की मौत हो गई, एक चीनी कर्मी घायल हो गया और पाकिस्तानी पक्ष में कई लोग हताहत हुए.’
चीनी दूतावास ने इसके साथ ही कहा, ‘पाकिस्तान में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने इमरजेंसी रिस्पॉन्स वर्क शुरू कर दिया है, जिसके तहत पाकिस्तान को घायलों का इलाज करने, हमले की गहन जांच करने और अपराधियों को कड़ी सजा देने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है. साथ ही, पाकिस्तान में चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यावहारिक और प्रभावी उपाय करना भी जरूरी है’
ये भी पढ़ें:- आ रहा है भयंकर तूफान, बंद हो जाएंगे मोबाइल फोन, गूगल भी नहीं देगा साथ, धरती पर मचेगी तबाही?
पाकिस्तान में वर्तमान में हजारों चीनी कर्मचारी रह रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर बीजिंग की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. ये सड़क दक्षिण और मध्य एशिया को चीनी राजधानी से जोड़ती है.
पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि कराची एयरपोर्ट के बाहर एक टैंकर में धमाका हुआ, जो पाकिस्तान में हाल में हुआ सबसे बड़ा धमाका था. नागरिक उड्डयन विभाग में काम करने वाले राहत हुसैन ने कहा कि विस्फोट इतना बड़ा था कि इससे एयरपोर्ट की इमारतें हिल गईं.
पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस धमाके की आवाज शहर के कई इलाकों में सुनी गई, जिनमें करीमाबाद, डिफेंस और जमशेद रोड शामिल हैं. वहीं टेलीविजन फुटेज में एयरपोर्ट के पास से धुएं के घने बादल और धधकती आग दिखाई गई. वीडियो फुटेज में कई कारें आग की लपटों में जलती दिखाई दे रही है.