All for Joomla All for Webmasters
वित्त

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी ‘लक्ष्मी’! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA

Central government employees news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली का त्योहार बेहतरीन होने जा रहा है. उनकी चांदी ही चांदी होगी. धनतेरस से पहले कर्मचारियों (Central government employees) को पर लक्ष्मी की बरसात होगी. अक्टूबर की सैलरी में रिवाइज्ड डियरनेस अलाउंस (dearness allowance) को जोड़कर दिया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के आखिर हफ्ते में 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है. ऐसे में उनकी सैलरी में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें:- 8.2 फीसदी ब्याज, सरकार की गारंटी, किस योजना में मिल रहा इतना ब्याज

3 महीने के एरियर का भी होगा भुगतान

केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2024 के लिए महंगाई भत्ता बढ़ने (DA Hike) का इंतजार है. आने वाले दिनों में DA में 3 फीसदी का इजाफा होना तय है. DA में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा उछाल आएगा. अभी तक कर्मचारियों को 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) मिल रहा है. लेकिन, इसमें 3 फीसदी और जुड़ने पर DA बढ़कर 53 फीसदी पहुंच जाएगा. तीन महीने का एरियर का भुगतान भी होगा. 

ये भी पढ़ें:- Car Loan: फेस्टिव सीजन में लोन पर खरीदना है नई कार, कहां मिलेगा सबसे सस्ता कर्ज? चेक करें बैंकों की लिस्ट

3% बढ़ने पर कितना बढ़ेगा पैसा?

3% DA बढ़ने के बाद अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से कर्मचारियों का पैसा बढ़ेगा. महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी के हिसाब से कैलकुलेट होता है. मौजूदा 50 फीसदी से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (Dearness relief) मिलता है. DA बढ़ने के साथ ही सीधे सैलरी में इजाफा होता है. लेकिन, सीधे तौर पर 3 फीसदी DA बढ़ने पर पैसा कितना मिलेगा. इसका कैलकुलेशन चेक कर सकते हैं.

पे-बैंड 56,900 रुपए बेसिक पर कितना बढ़ेगा पैसा?

जुलाई 2024 के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा होना है. जून तक AICPI इंडेक्स 141.4 पर पहुंचा है. इसकी कैलकुलेशन पर डीए में कुल बढ़ोतरी 3 फीसदी होना तय माना जा रहा है. DA बढ़कर 53 फीसदी होगा. अब 56,900 रुपए के बेसिक पर DA कैलकुलेट करेंगे तो केंद्रीय कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी के साथ कुल महंगाई भत्ता 30,157 रुपए बनेगा. 56,900*53/100=30,157 रुपए. सालाना आधार पर देखेंगे तो 30,157*12= 3,61,884  रुपए बनता है. हालांकि, महंगाई भत्ता हर छह महीने के लिहाज से रिवाइज होता है. इसलिए ये सालाना कैलकुलेशन को सिर्फ अनुमान के लिए कैलकुलेट किया गया है.

ये भी पढ़ें:- Silver ETF : ऐसे खरीदेंगे चांदी तो न चोरी का रहेगा डर, न नकली मिलने का भय, ताबड़तोड़ रिटर्न मिलेगा सो अलग

1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी-पेंशनर्स को फायदा

महंगाई भत्ते में 3 फीसदी इजाफा होने से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को फायदा होगा. इसे 1 जुलाई 2024 से लागू किया जाएगा. इसका ऐलान अक्टूबर के अंत तक संभव है. इसके बाद भुगतान के साथ जुलाई, अगस्त, सितंबर का DA Arrear भी जोड़ा जाएगा. इससे पहले मार्च 2024 में भी महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top