All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO News : कल खुलेगा गरुड़ कंस्‍ट्रक्‍शन का आईपीओ, पैसे लगाने से पहले जान लें ग्रे मार्केट दे रहा कैसे संकेत

ipo (1)

Garuda Construction IPO- गरुड़ कंस्ट्रक्शन का आईपीओ 8 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. जानिए कितना है आईपीओ का प्राइस बैंड और आज का क्‍या है ग्रे मार्केट प्राइस…

ये भी पढ़ें:- बाजार में आई भारी गिरावट के बाद घट गया टॉप-9 कंपनियों का MCap, Reliance और HDFC Bank को हुआ ज्यादा नुकसान

नई दिल्‍ली. रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO कल यानी 8 अक्टूबर को खुलेगा. निवेशक इस इश्यू के शेयरों के लिए 10 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे. 15 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्‍ट होने की संभावना है. गरुड़ आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड इश्यू के जरिए ₹264.10 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹173.85 करोड़ के 18,300,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है. जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹90.25 करोड़ के 9,500,000 शेयर बेचेंगे.

ये भी पढ़ें:- IPOs This Week: 7 अक्टूबर से शुरू सप्ताह में 2 नए IPO, 6 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

₹92-₹95 है प्राइस बैंड
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹92-₹95 तय किया गया है. आईपीओ का एक लॉट 157 शेयर्स का है और एक निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इस तरह यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹95 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको कम से कम ₹14,915 लगाने होंगे. वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 2041 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,895 इन्वेस्ट करने होंगे.

35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है. इश्‍यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है.

ये भी पढ़ें:- Dev Accelerator IPO: फ्लैक्सिबल ऑफिस स्पेस की मांग के बीच 125 करोड़ रुपये के आईपीओ की प्लानिंग

गरुड़ कंस्ट्रक्शन आईपीओ जीएमपी
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर ग्रे मार्केट में आज 13 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट आईपीओवॉच डॉट इन के अनुसार, आज यानी 17 अक्‍टूबर को गरुड़ आईपीओ शेयर 12 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. आईपीओ के अपर प्राइज बैंड 95 रुपये के हिसाब से तो आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 107 रुपये पर हो सकती है.

कंपनी प्रोफाइल
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुई थी. कंपनी रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइड कराती है. साथ ही कंपनी ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सहित कई सर्विस भी प्रदान करती है.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए officenewz जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top