All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Ratan Tata Health News: रतन टाटा को क्या हुआ, क्यों गए थे ब्रीच कैंडी अस्पताल? खुद बताई वजह

ratan-tata

Ratan Tata Health News: टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा की सेहत को लेकर आई खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया. पता चला कि वह सोमवार को मेडिकल चेक अप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे, जहां उन्हें भर्ती करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:- अब सब्‍जी में आएगा स्‍वाद, सरकार बेचेगी सस्‍ते टमाटर, किस भाव और कहां मिलेगा, यहां लें पूरी जानकारी

टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा की सेहत को लेकर आई खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया. पता चला कि वह सोमवार को मेडिकल चेक अप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे, जहां उन्हें भर्ती करना पड़ा. खबर तो यह तक आ गई कि 86 साल के रतन टाटा को बिगड़ती सेहत के चलते आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है. हालांकि रतन टाटा ने इसका खंडन किया है. उन्होंने अपनी सेहत को लेकर जारी चिंता के बीच बयान जारी कर बताया कि वह उम्र से जुड़ी परेशानियों के चलते जांच कराने के लिए अस्पताल गए और इसमें चिंता करने जैसी कोई बात नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें:- NIA के घुसखोर डीएसपी की कैसे खुली पोल? CBI की पूछताछ में रॉकी ने उगला राज, मांगे थे 3 करोड़

रतन टाटा ने क्या कहा?
रतन टाटा ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा, ‘मैं अपनी सेहत को लेकर उड़ी अफवाहों को जानता हूं. मैं सभी को आश्‍वस्‍त करना चाहता हूं कि ये बातें बिलकुल गलत हैं. उम्र और उससे जुड़ी कुछ दिक्‍कतों की वजह से मेरा मेडिकल चेकअप चल रहा है.’ उन्‍होंने कहा, ‘चिंता करने की कोई बात नहीं है. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. मेरी जनता और मीडिया से गुजारिश है कि वे अफवाहों पर ध्‍यान न दें और इसे फैलाने से बचें.’

ये भी पढ़ें:- कश्‍मीर में बर्फबारी, लेकिन गर्मी-पसीने से तरबतर दिल्‍ली सहित 5 राज्‍य, कब तक होंगे AC बंद? IMD का ठंड पर अपडेट

कौन हैं रतन टाटा?
रतन नवल टाटा 1990 से 2012 तक टाटा समूह के चेयरमैन रहे, और अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक अंतरिम चेयरमैन रहे. वे इसके धर्मार्थ ट्रस्टों का नेतृत्व करते रहे हैं. उन्हें 2008 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण और 2000 में तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्हें भारतीय स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए अपने निवेश के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने अब तक 30 से अधिक स्टार्ट-अप में निवेश किया है, जिनमें से ज्यादातर व्यक्तिगत क्षमता में और कुछ उनकी निवेश कंपनी के माध्यम से हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top