All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Silver ETF : ऐसे खरीदेंगे चांदी तो न चोरी का रहेगा डर, न नकली मिलने का भय, ताबड़तोड़ रिटर्न मिलेगा सो अलग

Silver ETF- सिल्वर ETF (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) वह फंड है, जिसके जरिए आप चांदी में शेयरों की तरह निवेश कर सकते हैं. इसे स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदा और बेचा जा सकता है.

नई दिल्ली. इस साल चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, इस साल अब तक चांदी के दाम 18,805 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुके हैं. 1 जनवरी 2024 को चांदी का भाव 73,395 रुपये प्रति किलो था, जो अब बढ़कर 92,200 रुपये प्रति किलो हो गया है. अगर आप चांदी में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सिल्‍वर ईटीएफ एक अच्‍छा निवेश विकल्‍प हो सकता है. सिल्‍वर ईटीएफ में निवेशकों को सालभर में 34 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. कम पैसों में निवेश, प्‍योरिटी की गारंटी और कभी भी खरीदने-बेचने की सहूलियत सिल्‍वर ईटीएफ को चांदी में निवेश का एक शानदार ऑप्‍शन बना रही है. फिजिकल चांदी के जहां चोरी होने का डर होता है, वहीं सिल्‍वर ईटीएफ में ऐसा कोई भय नहीं होता क्‍योंकि सिल्‍वर यूनिट्स आपके डीमैट अकाउंट में रहती हैं.

ये भी पढ़ें:- 8.2 फीसदी ब्याज, सरकार की गारंटी, किस योजना में मिल रहा इतना ब्याज

सिल्वर ETF (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) वह फंड है, जिसके जरिए आप चांदी में शेयरों की तरह निवेश कर सकते हैं. इसे स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदा और बेचा जा सकता है. सिल्वर ETF का बेंचमार्क स्पॉट सिल्वर की कीमतें होती हैं, जिससे आप इसे चांदी की वास्तविक कीमत के करीब खरीद सकते हैं. बहुत से निवेशक चांदी को महंगाई के खिलाफ ‘हेजिंग’ के लिए इस्तेमाल करते रहे है. ऐसे में इससे उन्हें भौतिक रूप से चांदी रखने के बजाय फॉर्म या कोष के रूप में इसे रखने का विकल्प मिला है.

ये भी पढ़ें:- LIC की गजब स्कीम… रोज सिर्फ 45 रुपये बचाकर पाएं 25 लाख, मिलता है डबल बोनस

सिल्वर ETF में निवेश के फायदे

  • कम मात्रा में निवेश: सिल्वर ETF के जरिए आप छोटी मात्रा में या SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए चांदी खरीद सकते हैं. फिलहाल सिल्वर ETF की एक यूनिट की कीमत 100 रुपये से भी कम है, जिससे आप छोटी राशि से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
  • सुरक्षित निवेश: सिल्वर ETF इलेक्ट्रॉनिक रूप में डीमैट अकाउंट में रहती है, जिससे चोरी का कोई खतरा नहीं होता. इसके विपरीत, फिजिकल चांदी की सुरक्षा पर खर्च भी करना पड़ता है और चोरी का जोखिम भी होता है.
  • व्यापार की आसानी: सिल्वर ETF को बिना किसी कठिनाई के तुरंत खरीदा और बेचा जा सकता है. यानी जब भी आपको पैसों की जरूरत हो, आप इसे आसानी से कैश में बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Car Loan: फेस्टिव सीजन में लोन पर खरीदना है नई कार, कहां मिलेगा सबसे सस्ता कर्ज? चेक करें बैंकों की लिस्ट

इन सिल्वर ETF ने 1 साल में दिया बेहतर रिटर्न
ग्रो के 5 अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, निप्पॉन इंडिया सिल्वर ETF ने एक साल में 34 फीसदी तो तीन साल में 49 फीसदी रिटर्न दिया है. इसी तरह ICICI प्रुडेंशियल सिल्वर ETF ने एक साल में 32 फीसदी तो तीन साल में 40 फीसदी रिटर्न दिया है. आदित्य बिरला सन लाइफ सिल्वर ETF ने सालभर में 32 फीसदी तो तीन साल में 47 फीसदी रिटर्न दिया है. HDFC सिल्वर ETF ने सालभर में 32 फीसदी तो तीन साल में 70 फीसदी रिटर्न दिया है. एक्सिस सिल्वर ETF ने 30 फीसदी और तीन साल में 67 फीसदी रिटर्न दिया है.

साल के अंत तक और बढ़ सकता है भाव
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता का मानना है कि साल के आखिर तक चांदी की कीमतें 98,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं. ऐसे में अगर आप चांदी में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो सिल्वर ETF एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी को निवेश सलाह न माना जाए. इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top