All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब घर बैठे सिर्फ 50 रुपये में मिलेगा PVC Aadhaar Card, ऐसे करें UIDAI वेबसाइट से अप्लाई

आज के समय में आधार कार्ड बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है. आधार कार्ड का इस्तेमाल छोटे से बड़े हर काम में किया जाता है. आमतौर पर ज्यादातर लोग अपने पास मोटे कागज पर प्रिंट हुआ आधार कार्ड रखते हैं, जिस पर लेमिनेशन हुई होती है. लेकिन इस तरह के आधार कार्ड बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं. साथ में गीला या वॉलेट में रखने से भी ये आधार कार्ड खराब हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप हाईटेक आधार कार्ड पाना चाहते हैं, तो आप UIDAI वेबसाइट से PVC Aadhaar Card मंगवा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी प्रोसेस के बारे में.

ये भी पढ़ें:- SBI ने दिया अपने ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव, 1 नवंबर से लागू होंगे ये नियम

50 रुपये में मिलेगा PVC Aadhaar Card

UIDAI लोगों को मात्र 50 रुपये में PVC Aadhaar Card दे रहा है. इसके लिए आप अपने फोन या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना PVC Aadhaar Card ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको मात्र 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस 50 रुपये में स्पीड पोस्ट का चार्ज भी शामिल है. PVC Aadhaar Card को इस्तेमाल करने की सलाह खुद UIDAI लोगों को दे रहा है. UIDAI ने अपने एक्स पोस्ट में लोगों को PVC Aadhaar Card इस्तेमाल करने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें:- बेटी के लिए Sukanya Samriddhi Yojana खोलना चाहते हैं तो बैंक से जरूर पूछें ये 7 बातें, चूक गए तो…

#myAadhaarPortal#Aadhaar PVC Card is more secure and durable wallet-sized card. Order online with a minimal charge of ₹50 only. Your #AadhaarPVC will be sent to your address via #SpeedPost.

To order, click: https://t.co/sPehG6b1L2 pic.twitter.com/19nHreaws8— Aadhaar (@UIDAI) October 4, 2024 ]]>

ये भी पढ़ें:- Income Tax Act: इनकम टैक्स एक्ट के रिव्यू के लिए कमिटी का गठन, टैक्स कानून को सरल बनाने के लिए आप भी दे सकते हैं सुझाव

ऐसे मंगवाए घर बैठे PVC Aadhaar Card

  1. PVC Aadhaar Card ऑर्डर करने के लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं.
  2. My Aadhaar Section में जाएं और Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें.
  3. अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें.
  4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद ओटीपी दर्ज करें.
  5. अब आपके सामने आपके PVC Aadhaar Card की कॉपी दिखाई देगी.
  6. अपनी सारी जानकारी को वेरीफाई करें और अपने ऑर्डर को प्लेस करें.
  7. इसके बाद आपको 50 रुपये की पेमेंट करनी होगी, जिसके बाद आपकी रिक्वेस्ट को आगे प्रोसेस किया जाएगा.

ऑर्डर प्लेस करने के बाद आपका PVC Aadhaar Card आपके घर पर 15 दिन के अंदर या 15 दिन के बाद आ जाएगा. आपको बता दें कि PVC Aadhaar Card कई सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top