Garuda Construction and Engineering IPO: गरुड़ कंस्ट्रक्शन आईपीओ आज से खुल रहा है। कल ही आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 75 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 95 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 78,95,138 शेयर जारी किए हैं। एजी डायनेमिक फंड्स, ट्रस्ट म्युचुअल फंड, मेबैंक सिक्योरिटीज, North Star Opportunities Fund, Resonance Opportunities Fund, ब्रिज इंडिया फंड और अन्य एंकर निवेशकों में शामिल हैं।
एंकर निवेशकों को जारी कुल 78,95,138 शेयरों में से 10,52,685 शेयर ट्रस्ट म्युचुल फंड को जारी किए गए हैं। कुल एंकर साइज का यह 13.33 प्रतिशत जारी किया गया है। कंपनी ने 10 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
ये भी पढ़ें:- Stocks in News : आज Nykaa, Tata Motors, Ashok Leyland, HDFC Bank सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
92 रुपये से 95 रुपये है प्राइस बैंड
Garuda Construction and Engineering IPO का प्राइस बैंड 92 रुपये से 95 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने 157 शेयरों का लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,915 रुपये का दांव लगाना होगा।
ये भी पढ़ें:- फायदे का सौदा नहीं हुंडई का IPO! इन्वेस्टमेंट फर्म ने बताई कई वजह, पैसा लगाने से पहले जानिए 5 बड़ी बातें
इस मेन बोर्ड आईपीओ का साइज 264.10 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.83 करोड़ शेयर जारी किए गए थे। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 95 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, आईपीओ 10 अक्टूबर तक खुला रहेगा।
आईपीओ का अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत आरक्षित रहेगा। बता दें, बीएसई और एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग होगी।
ये भी पढ़ें:- Hero Motors ने वापस लिए आईपीओ पेपर; SEBI को दी जानकारी, जानिए क्या रही बड़ी वजह
ग्रे मार्केट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है कंपनी
आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आईपीओ वाच की रिपोर्ट के अनुसार आज ग्रे मार्केट में आईपीओ 22 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। 6 अक्टूबर को यह 12 रुपये था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले ग्रे मार्केट