एचडीएफसी बैंक ने कुछ लोन्स की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस पॉइंट्स (bps) तक की बढ़ोतरी की है. तीन महीने के लिए बैंक 9.30% की दर से लोन देगा. 6 महीने की MCLR को 9.40% से बढ़ाकर 9.45% कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी ‘लक्ष्मी’! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
नई दिल्ली. भारतीय बैंकों द्वारा समय-समय पर ब्याज दरों में बदलाव होते रहते हैं, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है. हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने अपने कुछ लोन की ब्याज दरों में मामूली बढ़ोतरी की है. जो लोग घर खरीदने या अन्य बड़े खर्चों के लिए लोन लेने की योजना बना रहे हैं, उन्हें नई दरों पर नज़र रखनी चाहिए. एचडीएफसी बैंक के इस कदम से कर्ज लेने वालों को कितना फर्क पड़ेगा और कौन-से लोन की ब्याज दरें बढ़ी हैं, चलिए जानते हैं-
एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में अपने कुछ कर्जों की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस पॉइंट्स (bps) तक की बढ़ोतरी की है. इस बदलाव के बाद बैंक की एमसीएलआर ब्याज दरें 9.10% से लेकर 9.45% तक की होंगी. यह 7 अक्टूबर 2024 से लागू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें:- Car Loan: फेस्टिव सीजन में लोन पर खरीदना है नई कार, कहां मिलेगा सबसे सस्ता कर्ज? चेक करें बैंकों की लिस्ट
5 bps की बढ़ोतरी का असर
बैंक ने 6 महीने और 3 साल की अवधि के लोन पर ब्याज दर में 5 bps की बढ़ोतरी की है, जबकि अन्य अवधि के कर्जों पर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक का ओवरनाइट रेट अब 9.10% और एक महीने की दर 9.15% हो गया है.
तीन महीने की अवधि के लिए बैंक 9.30% की दर से लोन देगा. 6 महीने की MCLR को 9.40% से बढ़ाकर 9.45% कर दिया गया है. एक साल की MCLR, जो अधिकांश कंज्यूमर लोन से जुड़ी होती है, 9.45% पर स्थिर रखी गई है. दो साल की MCLR भी 9.45% पर है, जबकि तीन साल की अवधि की दर को 9.45% से बढ़ाकर 9.50% कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- Silver ETF : ऐसे खरीदेंगे चांदी तो न चोरी का रहेगा डर, न नकली मिलने का भय, ताबड़तोड़ रिटर्न मिलेगा सो अलग
MCLR क्या है?
एम.सी.एल.आर. एक न्यूनतम ब्याज दर है, जो किसी भी वित्तीय संस्थान द्वारा कर्ज देने के लिए चार्ज की जाती है. यह कर्ज की ब्याज दरों के लिए न्यूनतम सीमा निर्धारित करती है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा संशोधित करने तक स्थिर रखा जाता है. एचडीएफसी बैंक के सभी लोन रेट पॉलिसी रेपो रेट से जुड़ी होती हैं, जो इस समय 6.50% है.
होम लोन की विशेष दरें
सैलरीड और सेल्फ-इम्पलॉयड व्यक्तियों के लिए विशेष होम लोन दरें 8.75% से लेकर 9.65% (रेपो रेट + 2.25% से 3.15%) तक हैं, जबकि सामान्य होम लोन दरें 9.40% से लेकर 9.95% (रेपो रेट + 2.90% से 3.45%) तक जाती हैं. एचडीएफसी बैंक की बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट 17.95% प्रति वर्ष है, और संशोधित बेस रेट 9.45% होगा, जो 9 सितंबर 2024 से प्रभावी है.