All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

Jammu Kashmir election result: जम्‍मू-कश्‍मीर में ‘आप’ का खुला खाता; डोडा में केजरीवाल की पार्टी ने BJP को दी मात

Jammu Kashmir election result 2024 जम्‍मू-कश्‍मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार तीन चरणों में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ है। जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम आज जारी होगा। मतगणना जारी है। जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव परिणाम में एक सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी ने जीत दर्ज की है। यहां देखिए जम्‍मू कश्‍मीर की किस सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई है …

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: गोल्ड में लगातार दूसरे दिन आई गिरावट, मंगलवार 8 अक्टूबर को सस्ता हुआ सोना, ये रहा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्‍मू-कश्‍मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए हैं। आज यानी मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव में डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी की जीत हुई है। 

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, जम्‍मू-कश्‍मीर की डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्‍याशी मेहराज मलिक ने भाजपा नेता गजय सिंह राणा को 4770 से ज्‍यादा वोटों से हराया है।

ये भी पढ़ें– 8 अक्टूबर की सुबह पेट्रोल और डीजल के बदल गए दाम? जानिए आज के रेट्स

नेशनल कॉन्‍फ्रेंस 41 सीट, भाजपा 29 सीट, कांग्रेस 6 सीट, पीडीपी 4 सीट और जेपीसी 1 सीट पर आगे चल रही है, जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें– खाना ऑर्डर करके प्‍लेट लगाइये तब तक हो जाएगी डिलीवरी! आईपीओ से पहले स्विगी का बड़ा दांव, जोमैटो को टक्‍कर

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान कराए गए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पांच विधायकों को नामित करेंगे। पांच विधायकों के नामित होने पर यह संख्या बढ़कर 95 हो जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top