अगर आप अपने पैसों को एक ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, जहां आपको बिना कोई रिस्क के अच्छा रिटर्न मिलें, तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में अपने पैसों को निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस द्वारा कई सेविंग स्कीम्स चलाई जा रही है, जो लोगों को काफी पसंद आती है. ऐसे में अगर आप भी अपने पैसों को पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) में अपने पैसों को निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आप रोज 333 रुपये बचाकर 17 लाख तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के बारे में.
ये भी पढ़ें:- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी ‘लक्ष्मी’! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme)
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में कोई भी रिस्क नहीं है. केवल 100 रुपये महीने के निवेश से भी आप इस स्कीम में अपना खाता खुलवा सकते हैं. आप चाहो तो सिंगल या ज्वाइंट दोनों तरह का खाता इस स्कीम में खुलवा सकते हैं. वहीं अगर ब्याज की बात करें तो इस स्कीम में आपको 6.8 प्रतिशत का सालाना ब्याज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Car Loan: फेस्टिव सीजन में लोन पर खरीदना है नई कार, कहां मिलेगा सबसे सस्ता कर्ज? चेक करें बैंकों की लिस्ट
333 रुपये बचाकर ऐसे कमाएं 17 लाख रुपये
अगर आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में रोजाना 333 रुपये बचाकर निवेश करते हैं, तो आप हर महीने लगभग 10,000 रुपये स्कीम में निवेश करेंगे. इस हिसाब से पूरे साल में आप पूरे 1.20 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश करेंगे. 5 साल बाद इस स्कीम में आपका फंड 5,99,400 रुपये हो जाएगा. सालाना 6.8 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आप पूरे 1,15,427 रुपये का ब्याज पाएंगे. यानी 5 साल में आपके पास 7,14,827 रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा. ऐसी अगर आप इस स्कीम को और अगले पांच साल के लिए आगे बढ़ाते हैं, तो आप 10 साल में 12 लाख रुपये जमा करेंगे. ब्याज जोड़कर आपको पूरे 10 साल बाद 17,08,546 रुपये मिलेंगे.