Durga Puja Holidays: भारत के पड़ोसी मुस्लिम देश में दुर्गापूजा की छुट्टी बढ़ाकर चार दिन कर दी गई है.
भारत के पूर्वी राज्यों में दुर्गापूजा उत्सव के रूप में मनाया जाता है. खासकर पश्चिम बंगाल और उससे लगे राज्यों जैसे बिहार, झारखंड और अन्य पूर्वी राज्यों में इसकी खूब धूम रहती है. देश के अन्य राज्यों में इस दौरान नवरात्रि और दशहरा का पर्व भी जमकर मनाया जाता है. लेकिन, अगर किसी इस्लामिक मुल्क में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाए तो सबकी निगाहें उस ओर जाना लाजिमी है.
ये भी पढ़ें– SCO Summit के लिए जयशंकर अभी तो पहुंचे भी नहीं, पहले ही घबराने लगा पाकिस्तान, आखिर दे रहा कैसे बयान?
इस इस्लामिक मुल्क में ठीक-ठाक हिंदू लोग रहते हैं. इनकी हिस्सेदारी कुल आबादी में करीब 7-8 फीसदी है. इसकी संस्कृति भी काफी पुरानी है. दरअसल, इस देश का नाम है बांग्लदेश. बीते दिनों सरकार विरोधी प्रदर्शनों की वजह से पूरी दुनिया में इस मुल्क की चर्चा थी. वहां की पूर्व पीएम शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा. इसके बाद वहां बनी अंतरिम सरकार में कट्टरपंथियों का दबदबा रहा. बावजूद इसके इस मुल्क ने दुर्गापूजा पर चार दिन की छुट्टी की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें– कराची एयरपोर्ट पर बड़ा धमाका, धुआं-धुआं हो गया पूरा इलाका, भड़क गया चीन, पाकिस्तान को दे डाली नसीहत
ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले देश में दो दिन शुक्रवार और शनिवार को अवकाश की घोषणा की गई थी. रविवार को पहले से ही साप्ताहिक छुट्टी थी. अब अंतरिम सरकार ने एक और दिन की छुट्टी की घोषणा की है. बांग्लादेश में अब गुरुवार को भी दुर्गापूजा के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें– लड़की ने खाने में जहर मिलाकर परिवार के 13 लोगों को सुलाया मौत की नींद; वजह जानकार रह जाएंगे दंग
1947 से पहले बांग्लादेश भारत का हिस्सा था. वह बंगाल राज्य का हिस्सा था. उस वक्त पूरे बंगाल में खूब धूमधाम से दुर्गापूजा का त्योहार मनाया जाता था. लेकिन देश बंटवारे के बाद वहां इस्लामिक ताकतें मजबूत हुईं और दुर्गापूजा धीरे-धीरे कम होने लगा. हालांकि अब यहां के हिंदू लोग धूमधाम से दुर्गापूजा का त्योहार मनाते हैं.