अपने पैसों को निवेश के लिए ज्यादातर लोग एफडी को बेस्ट ऑप्शन मानते हैं. इसका कारण यह है कि एफडी में निवेश करने पर कोई रिस्क नहीं होता है. साथ में एक फिक्स्ड रिटर्न में लोगों को पैसा मिलता है. ऐसे में अगर आप भी अपने पैसों को एफडी में निवेश करने वाले हैं, तो आपके लिए बैंकों की एफडी की ब्याज दरों के बारे में जानना बहुत जरूरी है. हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन सा बैंक ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें:- DA Hike: 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिलेगी खुशखबरी! सरकार इतना बढ़ाएगी DA, ये होगी नई सैलरी
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 6.85 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 2 साल की एफडी पर बैंक ऑफ बड़ौदा में ब्याज दर 7 प्रतिशत है. अगर आप 3 या 5 साल की एफडी कराते हैं, तो आपको 7.15 और 6.50 प्रतिशत की ब्याज दरें देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- HDFC बैंक के इस फैसले से ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा बोझ, लोन लेने वालों को अच्छी नहीं लगेगी ये खबर
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 6.80 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 2 साल की एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक में ब्याज दर 6.80 प्रतिशत है. अगर आप 3 या 5 साल की एफडी कराते हैं, तो आपको 7 और 6.50 प्रतिशत की ब्याज दरें देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- IndusInd Bank ने त्योहारों में दिया झटका! FD पर घटाया ब्याज, अब मिलेगा सिर्फ 8.25% इंटरेस्ट
अगर आप एफडी कराने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के बीच में कंफ्यूज हैं, तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा में अपने पैसो को एफडी में निवेश कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा पंजाब नेशनल बैंक के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. हालांकि पांच साल की अवधि के लिए दोनों बैंकों की ब्याज दरें समान हैं.