All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Chunav Result: CM योगी की रैली मतलब जीत की गारंटी! जम्मू में जहां-जहां गए, खिल गया कमल, हरियाणा में भी BJP बमबम

Haryana Election Result News: पीएम मोदी के बाद सीएम योगी ही भाजपा में सबसे पॉपुलर फेस हैं. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावों ने यह फिर से बता दिया. जम्मू में जहां-जहां सीएम योगी ने रैली की, सभी जगह भाजपा की जीत हुई है. वहीं, हरियाणा में भी स्ट्राइक रेट बढ़िया रहा है.

ये भी पढ़ें:- देशभर में 10 नए हॉस्पिटल खोलेगा ESIC, जानिए किन-किन राज्यों को होगा फायदा

Vidhan Sabha Chunav Results: सीएम योगी आदित्यनाथ यूं ही फेमस नहीं हैं. कहीं भी चुनाव हो, उम्मीदवारों के बीच सीएम योगी की रैलियों की डिमांड रहती है. वजह है सीएम योगी की रैली मतलब जीत की पक्की गारंटी. उनकी रैलियों में उन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता है. उनकी सभाओं की भीड़ वोटों में भी तब्दील होती है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ. हरियाणा और विधानसभा चुनावों में भी सीएम योगी ने धुआं-धार प्रचार किया. भाजपा ने सीएम योगी की लोकप्रियता को देखते हुए दोनों राज्यों में खूब सभाएं करवाईं. सीएम योगी ने जिन-जिन जगहों पर जनसभाएं कीं, वहां के चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं सीएम योगी की रैलियों का जीत के लिहाज से स्ट्राइक रेट क्या रहा.

दरअसल, सीएम योगी ने हरियाणा में 14 और जम्मू में 4 रैलियां की थीं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू में चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया था. दिलचस्प बात है कि सीएम योगी ने जम्मू में जहां-जहां प्रचार किया, वहां-वहां भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. वहीं, हरियाणा में सीएम योगी की 14 रैलियां हुई थीं. 10 साल के एंटी इंन्कंबेंसी के बावजूद भी सीएम योगी की रैलियों की वजह से भाजपा उन 14 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई. सीएम योगी की रैली की वजह से इन सीटों का भाजपा की झोली में जाना बड़ी बात है. वह भी तब, जब भाजपा के खिलाफ एंटी इन्कंबेंसी का माहौल था. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजों ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों पीएम मोदी के बाद सीएम योगी ही सबसे अधिक पॉपुलर और पहली पसंद हैं.

ये भी पढ़ें:- ठंड से पहले तूफान की दस्तक… दुर्गा पूजा के उमंग में भंग डालेगी बारिश, बंगाल से लेकर बिहार तक फुहार, पढ़ें IMD अपडेट

हरियाणा में किन-किन सीटों पर योगी की रैली और क्या रहा रिजल्ट:
नरवाना सीट: भाजपा
पंचकुला सीट: कांग्रेस
फरीदाबाद एनआईटी सीट: भाजपा
कलायत सीट: कांग्रेस
सफीदों सीट: भाजपा
हांसी सीट: भाजपा
शाहबाद सीट: कांग्रेस
नारनौंद सीट: कांग्रेस
अटेली सीट: भाजपा
बवानी खेड़ा सीट: भाजपा
जगाधरी सीट: कांग्रेस
रादौर सीट: भाजपा
राई सीट: भाजपा
असंध सीट: भाजपा

जम्मू में कहां-कहां योगी की रैली और क्या रिजल्ट:
कठुआ सीट: भाजपा
आरएस पुरा साउथ सीट: भाजपा
रामगढ़ सीट: भाजपा
रामनगर सीट: भाजपा

ये भी पढ़ें:- Haryana Vidhan Sabha Chunav Result LIVE: राहुल गांधी की आंधी चलने वाली है… अभी से ही कांग्रेसी मनाने लगे खुशी

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में क्या रहा रिजल्ट

हरियाणा चुनाव रिजल्ट- कुल सीट 90
भाजपा-48
कांग्रेस-37
इंडियन नेशनल लोकदल-2
अन्य-3

जम्मू-कश्मीर चुनाव रिजल्ट- कुल सीट 90
नेशनल कॉन्फ्रेंस-42
कांग्रेस-6
भाजपा-29
पीडीपी-3
अन्य-7

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top