All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज Torrent Power, Infosys, Sobha, Tata Motors सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 9 अक्‍टूबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Torrent Power, Infosys, Sobha, Signature Global, Tata Motors, Dr Reddy’s Lab, PB Fintech, IRFC, Nuvama Wealth Management, IRB Infrastructure, Namo eWaste Management, Timken India, Schneider Electric Infrastructure, Bharti Airtel, SKF India, Premier Energies, JSW Infrastructure, Tata Technologies, Welspun Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- NSDL IPO जल्द आएगा, सेबी से मिली मंजूरी, HDFC Bank सहित कई दिग्गज बेचेंगे हिस्सेदारी

Torrent Power

टॉरेंट पावर को महाराष्ट्र सरकार से 2000 मेगावाट एनर्जी स्‍टोरेज कैपेसिटी की आपूर्ति का कांट्रैक्‍ट मिला है. टॉरेंट पावर ने कहा कि 2000 मेगावाट की क्षमता में पिछले महीने मिला 1500 मेगावाट का ऑर्डर शामिल है. इसके लिए एमएसईडीसीएल ने 17 सितंबर को आशय पत्र जारी किया था. इसके अलावा, कंपनी को निविदा के तहत 500 मेगावाट क्षमता की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. इससे कुल आपूर्ति ऑर्डर 2000 मेगावाट क्षमता तक पहुंच गया है।. 

Infosys

डिजिटल सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी ने रणनीतिक विस्तार के लिए नैस्डैक-लिस्‍टेड ओल्ड नेशनल बैंक के साथ सहयोग की घोषणा की है. ओल्ड नेशनल ऑटोमेशन और जेनरेटिव एआई (जेनएआई) द्वारा संचालित संचालन परिवर्तन और प्रॉसेस डिजिटाइजेशन के लिए इंफोसिस की सर्विसेज, सॉल्‍यूशंस और प्लेटफॉर्म का लाभ उठाएगा.

ये भी पढ़ें:- Hero Motors ने वापस लिए आईपीओ पेपर; SEBI को दी जानकारी, जानिए क्या रही बड़ी वजह

Sobha 

रियल एस्टेट कंपनी शोभा लिमिटेड की मजबूत आवास मांग के बावजूद जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 32 फीसदी की गिरावट के साथ 1178.5 करोड़ रुपये रही है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में उसकी सेल्‍स बुकिंग 1178.5 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1723.8 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में हमने 9.3 लाख वर्ग फुट का नया क्षेत्र 11.79 अरब रुपये के विक्रय मूल्य पर 12,674 रुपये प्रति वर्ग फुट की औसत कीमत पर बेचा. 

Signature Global

रियल एस्टेट डेवलपर ने प्री-सेल्स में सालाना आधार पर 184 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जो कि 2780 करोड़ रुपये थी. हालांकि, Q2FY25 में प्री-सेल्स में तिमाही बेसिस पर 11 फीसदी की गिरावट आई. कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2.38 मिलियन वर्ग फुट की बिक्री की, जो सालाना आधार पर 143 फीसदी और तिमाही आधार पर 27 फीसदी अधिक है. सितंबर 2024 तिमाही के दौरान कलेक्‍शन सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 920 करोड़ रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें:- गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO आज से हो रहा है ओपन, ग्रे मार्केट में स्थिति मजबूत, एंकर निवेशकों ने खूब खर्च किया पैसा

Tata Motors

टाटा मोटर्स की चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 फीसदी घटकर 3,04,189 यूनिट रही है. इसमें जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के आंकड़े भी शामिल हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 1,30,753 यूनिट रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही की तुलना में 6 फीसदी कम है. इसी तरह, जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक थोक बिक्री 87,303 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 10 फीसदी कम है. 

PB Fintech

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने 1 जून से 5 जून, 2020 तक पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस वेब एग्रीगेटर (अब पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स, पीबी फिनटेक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद, रेगुलेटर ने सहायक कंपनी को कुछ ऑब्‍जर्वेशन को हाईलाइट करते हुए उस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया. नोटिस से कंपनी पर कोई महत्वपूर्ण वित्तीय प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है.

IRFC

IRFC बोर्ड ने एनटीपीसी के लिए रेल मंत्रालय की सामान्य प्रयोजन वैगन निवेश योजना (जीपीडब्ल्यूआईएस) के तहत खरीदे गए 20 बीओबीआर रेक के लिए वित्त पट्टे के तहत 700 करोड़ रुपये तक के फाइनेंसिंग को मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने 2 साल के निश्चित कार्यकाल के लिए अजॉय चौधरी को चीफ रिस्‍क ऑफिसर भी नियुक्त किया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top