All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar Jamin Survey: जमीन सर्वे के बीच नीतीश सरकार का अहम फैसला, 21 जिलों में होने जा रहा बड़ा काम

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने ऑनलाइन सेवाओं में हो रही देरी की जांच के लिए मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को अंचल एवं जिला कार्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। जांच में विशेष भूमि सर्वेक्षण ऑनलाइन दाखिल-आपत्ति खारिज भू लगान परिमार्जन भूमि हस्तांतरण बंदोबस्ती जल निकाय उच्च न्यायालय में लंबित वाद एवं ई मापी जैसी सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

ये भी पढ़ें:-  Aadhaar Card के लिए NRI को करना हो अप्लाई तो क्‍या करें? जानिए पूरी प्रोसेस

  1. अब अंचलों का रुख करेंगे मुख्यालय के अधिकारी, जानेंगे जमीन से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं की सुस्ती का कारण
  2. पहले चरण में इसी महीने 21 जिलों में जाएंगे ये अधिकारी
  3. जिलाधिकारियों को दी गई निरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी
  4. – भोजपुर, प.चंपारण, नवादा एवं बांका में विशेष सर्वेक्षण कार्यों की जांच करेंगी जे प्रियदर्शनी

राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मुख्यालय में तैनात वरीय अधिकारी ऑनलाइन सेवाओं (Bihar Land Services Online) की सुस्ती की जांच के लिए अंचल एवं जिला कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। पहले चरण में इसी महीने 21 जिलों में ये अधिकारी जाएंगे। विभाग के सचिव जय सिंह ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इन अधिकारियों के निरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें:- इन टैक्सपेयर्स को मिली दोहरी राहत, एक बार फिर बढ़ाई गई Income Tax Audit की लास्ट डेट, जानें क्या है नई तारीख?

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी एवं भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जे. प्रियदर्शिनी (IAS J Priyadarshini) भोजपुर, पश्चिमी चंपारण, नवादा एवं बांका में विशेष सर्वेक्षण कार्यों की जमीनी सच्चाई की जांच करेंगी। विभाग के विशेष सचिव महफूज आलम को अररिया, कुरसाकाटा, सहरसा, सत्तर कटैया, रोहतास, नौहट्टा, मधेपुरा एवं पूरैनिया अंचल की जांच का जिम्मा दिया गया है।

चकबंदी निदेशक राकेश कुमार के पास पटना-सहरसा समेत इन अंचलों की जिम्मेदारी

चकबंदी निदेशक राकेश कुमार को पटना, मोकामा, अररिया, सिकटी, सुपौल, निर्मली, सहरसा एवं बनमा इटहरी अंचल की जांच की जवाबदेही दी गई है। निदेशक भू अर्जन कमलेश कुमार सिंह पश्चिमी चंपारण, बेतिया, गोपालगंज, कुचायकोट, समस्तीपुर, विद्यापतिनगर, मधुबनी एवं मधवापुर अंचलों की जांच करेंगे।

ये भी पढ़ें:- ब्याज दरों में कब होगी कटौती, आरबीआई ने क्या दिया इशारा; जानिए एक्सपर्ट की राय

अवर सचिव अरुण कुमार सिंह को गया, बोधगया, पटना, दानापुर, औरंगाबाद, हसपुरा, बक्सर एवं चौसा तथा संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय को पटना, पुनपुन, नवादा, कौबाकोल, सीतामढ़ी, डुमरा, पूर्वी चंपारण एवं कोटवा अंचल का जिम्मा दिया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी संयुक्त सचिव चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी सारण, गरखा, बांका, फुल्लीडम्बर, शेखपुरा, घाटकुसुम्बा, कटिहार एवं फलका अंचल की जांच करेंगे। भू अर्जन के सहायक निदेशक सह संयुक्त सचिव आजीव वत्सराज को बांका, बौंसी, शेखपुरा, चिवड़ा, नालंदा, अस्थावां, शिवहर एवं डुमरी कटसरी एवं विशेष कार्य पदाधिकारी मणिभूषण किशोर को दरभंगा, हनुमाननगर, भागलपुर, सबौर, लखीसराय, पिपरिया, सारण एवं परसा अंचलों की जांच के लिए तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें:-  BOB Vs PNB FD Interest Rates: दोनों बैंकों ने बदली अपनी एफडी (FD) की ब्याज दरें, देखें कहां एफडी में मिलेगा ज्यादा रिटर्न

इन सेवाओं की होगी जांच

विशेष भूमि सर्वेक्षण ऑनलाइन दाखिल-आनलाइन सेवाओं की वास्तविक स्थिति की गहन समीक्षा अंचल एवं जिला कार्यालय खारिज, भू लगान, परिमार्जन, भूमि हस्तांतरण, बंदोबस्ती, जल निकाय, उच्च न्यायालय में लंबित वाद, सेवांत लाभ, जन शिकायत, बसेरा, जमाबंदी स्कैनिंग एवं ई मापी।

जांच में शामिल जिले

पटना, बांका, सुपौल, बक्सर, गया, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मधुबनी, रोहतास, सारण, कटिहार, शिवहर, पश्चिमी चंपारण, अररिया, सहरसा, नवादा, शेखपुरा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, औरंगाबाद एवं भागलुपर।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top