All for Joomla All for Webmasters
समाचार

रतन टाटा का वो वादा, अब एयर इंडिया निभाएगी, कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

air-india

एयर इंडिया ने बेहतर ऑपरेशन क्षमता के लिए एयरबस को 85 विमानों का ऑर्डर दिया है. इसमें में 75 A320 सीरीज के विमान हैं और A350 विमान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- Today weather update: बंगाल की खाड़ी में उठ रहा है भयंकर तूफान, दक्षिण भारत में होगा जल प्रलय? दिल्ली में भी कंबल निकालने की बारी

नई दिल्ली. रतन टाटा की प्राथमिकता हमेशा देश के लोगों बेहतर सर्विस देने पर रहा. भले ही वे इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन टाटा समूह के नियंत्रण वाली एयर इंडिया अब उनके इस वादे को निभाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने ऑपरेशन विस्तार की योजनाओं को देखते हुए एयरबस को 85 और विमानों का ऑर्डर दिया है जिसमें 10 ए350 विमान भी शामिल हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इन लोगों ने कहा कि एयरबस को दिए गए 85 विमानों के ऑर्डर में 75 संकरे आकार वाले ए320 सीरीज के विमान हैं जबकि 10 चौड़े आकार वाले ए350 विमान हैं. इस घटनाक्रम पर एयर इंडिया और एयरबस की तरफ से कोई भी टिप्पणी नहीं आई है.

यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस ने बुधवार को कहा था कि उसे इस साल सितंबर तक 667 विमानों के लिए ऑर्डर मिले हैं. उसे इनमें से एक ऑर्डर पांच सितंबर को 85 विमानों के लिए मिला था लेकिन उसने एयरलाइन का नाम उजागर नहीं किया था. सूत्रों के मुताबिक, बोइंग को 85 विमानों का यह ऑर्डर एयर इंडिया ने ही दिया है.

ये भी पढ़ें:- गरीबों के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अगले 4 वर्षों तक मिलता रहेगा मुफ्त अनाज; इन योजनाओं को भी मिली मंजूरी

अधिग्रहण के बाद क्षमता बढ़ाने पर जोर

एयर इंडिया ने फरवरी, 2023 में एयरबस और बोइंग को कुल 470 विमानों के ऑर्डर दिए थे. एयरलाइन ने एयरबस से 250 विमानों की खरीद के ऑर्डर देते हुए कहा था कि उसके पास और विमान खरीदने का विकल्प भी होगा.

सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया ने 85 और विमानों का ऑर्डर देकर इस विकल्प का इस्तेमाल किया है. जनवरी, 2022 में सरकार से एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथों में लेने के बाद से ही टाटा समूह इसके परिचालन के विस्तार एवं पुनर्गठन की कोशिशों में लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें:- Ratan Tata Death: नहीं रहे दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब 9 अक्टूबर को रतन टाटा इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. टाटा समूह ने इस 2 साल पहले एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. इसके बाद से ही टाटा ग्रुप एयर इंडिया की सूरत और सेवा दोनों को बदलने में लगा हुआ है.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top