All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

शोध: BHU के वैज्ञानिकों ने विकसित की अरहर की नई किस्म, किसानों को 20 प्रतिशत अधिक देगी उपज

Malviya Arhar 65 बीएचयू के वैज्ञानिकों ने अरहर की नई किस्म मालवीय अरहर-65 विकसित की है। यह बीज 20 प्रतिशत अधिक उपज देता है और उकठा रोग रोधी है। 240 दिनों में फसल तैयार हो जाती है। यह हर तरह की मिट्टी और कृषि जलवायु में उगाया जा सकता है। एक सीजन में औसतन प्रति हेक्टेयर 19 क्विंटल पैदावार मिली है।

  1. बीएचयू के आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के विज्ञानियों ने विकसित की नई दलहन प्रजाति
  2. बनारस-आजमगढ़ समेत नौ जिलों में पहले ट्रायल के दौरान मिली प्रति हेक्टेयर 19 क्विंटल पैदावार
  3. कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ ने दूसरे परीक्षण के लिए उकठा रोग रोधी बीज को अनुमोदित किया
  4. प्रजाति को बांझपन से खतरा नहीं जबकि 240 दिनों में फसल तैयार, 2026 तक उपलब्ध होगा बीज

ये भी पढ़ें – रतन टाटा: 100 से अधिक देशों में 30 से ज्यादा कंपनियां, फिर भी कभी अरबपतियों की किसी लिस्ट में नहीं दिखे

संग्राम सिंह, जागरण, वाराणसी। देश में प्रति व्यक्ति को औसतन 80 ग्राम दाल (प्रतिदिन) चाहिए लेकिन इसकी तुलना में उपलब्धता सिर्फ 53 ग्राम ही है, क्योंकि बीते कुछ वर्षाें में किसान दलहन की फसलों से दूर हुए हैं, इसके कारण उत्पादन में गिरावट आई है।

अरहर की खेती घाटे का सौदा सिद्ध होने लगी है क्योंकि नौ माह की खेती में अच्छी पैदावार नहीं मिल पा रही है। ऐसे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के विज्ञानियों ने नई राह दिखाई है। ”मालवीय अरहर-65” नामक नई दलहनी प्रजाति विकसित की है।

यह अरहर का बीज 20 प्रतिशत अधिक उपज दे रही है। बनारस, आजमगढ़, मथुरा, अलीगढ़, हरदोई, बाराबंकी, झांसी, बरेली और मेरठ में हुए पहले ट्रायल में बीज को अच्छी सफलता प्राप्त हुई है। एक सीजन में औसतन प्रति हेक्टेयर 19 क्विंटल पैदावार मिली है।

ये भी पढ़ें – ICICI Bank फोनपे ऐप पर यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा देगा, ग्राहकों को तुरंत मिल जाएगा लोन

बीएचयू में मालवीय अरहर-65 पर शोध हुआ है।-जागरण


कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ ने दूसरे परीक्षण के लिए बीज अनुमोदित किया है जबकि यह उकठा रोग रोधी है, इसमें बांझपन की बीमारी नहीं होती है। 240 दिनों में फसल तैयार की जा सकेगी। 2026 तक यह किसानों को उपलब्ध होगा। हर तरह की मिट्टी और कृषि जलवायु में बीज को गुजारा जा रहा है।

ट्रायल के दौरान एक हेक्टेयर खेत में चार से पांच किलोग्राम बीज बोया गया था। बीज का अनुमानित मूल्य 1200 से 1500 रुपये आया। विज्ञानियों ने वर्तमान खरीफ फसली वर्ष 2024-25 में दूसरे परीक्षण के लिए नौ स्थानों पर बीज भेजा है, उनके परिणाम 240 दिनों बाद आएंगे।

ढाई दशक में तीन प्रजाति विकसित कर चुका बीएचयू

देश भर में अरहर की करीब दो सौ प्रजातियां विकसित हो चुकी हैं, इनमें तीन प्रजाति बीएचयू में तैयार की गई है। 1999 में ‘मालवीय विकास’, 2002 में ‘मालवीय विकल्प’ और 2005 में ‘मालवीय चमत्कार’ नामक अरहर की प्रजाति विकसित की गई है जबकि ‘मालवीय अरहर-65’ प्रजाति चौथी कोशिश है।

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices : क्रूड पहुंचा 80 डॉलर, पूरब से पश्चिम तक बढ़ गए तेल के दाम, चेक करें अपना शहर

अब तक भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर की तरफ से विकसित प्रजाति ने सर्वाधिक प्रति हेक्टेयर करीब 16 क्विंटल उपज दिया है, जबकि ‘मालवीय अरहर-65’ ने तीन क्विंटल अधिक उपज दिया है।

बीएचयू के आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के विज्ञानियों की तरफ से विकसित नई दलहन प्रजाति की फसल।-सोर्स; बीएचयू 


‘एमए-6’ और ‘बीएसएमआर-846’ प्रजातियों का क्रास है उन्नत बीज

आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रायल के दौरान 2023 में जुलाई के दूसरे पखवारे में एक स्थान पर 15 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के तीन प्लाट पर बीज को बोया गया।

200 से 250 ग्राम मालवीय अरहर-65 बीज का इस्तेमाल हुआ, इसे पकने में आठ से नौ माह का समय लगता है। कम उर्वरक का प्रयोग हुआ। ‘एमए-6’ नामक पुरानी प्रजाति और उकठारोधी प्रजाति ‘बीएसएमआर 846’ के संकरण से यह बीज तैयार हुआ है। यह दोनों प्रजातियों का क्रास है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top