All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

JioFinance app लॉन्च, UPI से लेकर इंश्योरेंस तक ग्राहकों को एक ही जगह मिलेंगी कई सुविधाएं

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) सहयोगी कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JioFinance app) ने शुक्रवार नए जियो फाइनेंस ऐप को लॉन्च किया है। जोकि गूगल प्ले स्टोर, एप्पल प्ले स्टोर और माई जियो पर उपलब्ध है। बता दें, जियो फाइनेंस ऐप के बीटा वर्जन को 30 मई 2024 को लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:- Today weather update: बंगाल की खाड़ी में उठ रहा है भयंकर तूफान, दक्षिण भारत में होगा जल प्रलय? दिल्ली में भी कंबल निकालने की बारी

ये सर्विसेस हो रही हैं शुरू

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि ग्राहकों की तरफ से मिले फीडबैक के आधार पर कई नई सर्विसेज को बीटा लॉन्च के बाद जोड़ा गया है। जियो फाइनेंस ऐप ने बताया है कि अब म्युचुअल फंड्स लोन, होम लोन (बैलेंस ट्रांसफर के साथ) और प्रॉपर्टी के ऊपर लोन जैसी सर्विसेज शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:- गरीबों के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अगले 4 वर्षों तक मिलता रहेगा मुफ्त अनाज; इन योजनाओं को भी मिली मंजूरी

जियो फाइनेंस ऐप पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी?

रिलायंस इंडस्ट्रीज का फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट ने बताया है कि ऐप पर लोन कुछ नियम और शर्तों के साथ मिलेगा। जिससे ग्राहकों की बचत हो सके। कंपनी के आधिकारिक बयान में कहा गया है, “ग्राहक अब जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के जरिए 5 मिनट के अंदर सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।” कंपनी ने बताया है कि करीब 15 लाख लोग रोजाना जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के जरिए लेने देन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- Ratan Tata Death: नहीं रहे दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

ये सविधाएं भी हैं

यूपीआई पेमेंट्स, मोबाइल रिचार्ज और क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान भी जियो फाइनेंस ऐप से किया जा सकता है। इसके अलावा जियो फाइनेंस ऐप अन्य बैंकों में ग्राहक की होल्डिंग और म्युचुअल फंड की होल्डिंग्स भी दिखाता है।

ये भी पढ़ें:- Chunav Result: CM योगी की रैली मतलब जीत की गारंटी! जम्मू में जहां-जहां गए, खिल गया कमल, हरियाणा में भी BJP बमबम

जियो फाइनेंस ऐप में मिलेगा इंश्योरेंस प्लान भी

जियो फाइनेंस ऐप पर लाइफ, हेल्थ, टू-व्हीलर्स और मोटर इंश्योरेंस खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ब्लैकरॉक के साथ मिलकर ग्राहकों के लिए एक बेहतर निवेश प्लान पर भी काम कर रही है। बता दें, हाल ही में जियो फाइनेंशियर सर्विसेज और ब्लैकरॉक को सेबी की तरफ से म्युचुअल फंड बिजनेस शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top