All for Joomla All for Webmasters
वित्त

अब इस Bank से Loan लेना हुआ महंगा, बढ़ गए Interest Rates, जानिए क्या हो गईं नई ब्याज दरें

loan

केनरा बैंक (Canara Bank) ने लोन (Loan) की ब्याज दरों (Interest Rate) में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ने कई अवधि के लिए सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (MCLR) में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इससे बैंक के ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज (Consumer Loan) महंगे हो गए हैं. यानी अब आपको केनरा बैंक से लोन लेना महंगा पड़ेगा. आपको पहले की तुलना में अधिक ब्याज चुकाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:- SBI ने बढ़ा दी मोटा रिटर्न देने वाली FD की डेडलाइन! जानें कब तक कर सकते हैं निवेश

केनरा बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि बेंचमार्क एक साल की अवधि की एमसीएलआर को 9% से बढ़ाकर 9.05% किया गया है. इसके आधार पर कार और पर्सनल लोन की दरें तय होती हैं. इसके अलावा एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिए कर्ज की दर 8.40-8.85% के दायरे में होगी.

ये भी पढ़ें:- DA Hike: 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिलेगी खुशखबरी! सरकार इतना बढ़ाएगी DA, ये होगी नई सैलरी

एक दिन के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 8.25% से बढ़ाकर 8.30% किया गया है. नई दरें 12 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी हो गई हैं. दरों में यह बढ़ोतरी रिजर्व बैंक द्वारा लगातार नौवीं बार अपनी प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 6.5% पर कायम रखने के एक दिन बाद की गई है.

ये भी पढ़ें:- BOB Vs PNB FD Interest Rates: दोनों बैंकों ने बदली अपनी एफडी (FD) की ब्याज दरें, देखें कहां एफडी में मिलेगा ज्यादा रिटर्न

रेपो रेट को रखा गया था स्थिर

इस बार भी नीतिगत ब्‍याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है यानी रेपो रेट 6.50% पर बरकरार रहेगा. MPC के 6 में से 5 सदस्‍य ब्‍याज दरों में बदलाव के पक्ष में नहीं थे. बता दें कि Zee Business के पोल में भी रेपो रेट के न बढ़ने की बात कही गई थी, जो कि सही साबित हुई है. इसका मतलब है कि आम आदमी को फिलहाल होम लोन, ऑटो लोन समेत तमाम तरह के कर्ज पर EMI को लेकर कोई राहत नहीं मिलेगी. बता दें कि RBI ने आखिरी बार फरवरी 2023 में दरें 0.25% बढ़ाकर 6.5% की थीं, तब से ये जस की तस बनी हुई हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top