फिरोज नाडियाडवाला का इरोज इंटरनेशनल के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो अब निपट गया है. निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने उधारी चुकाने के बाद आखिरकार ‘हेरा फेरी’ सहित अपनी 5 हिट फिल्मों के राइट्स वापस ले लिए हैं .
ये भी पढ़ें– ‘सिंघम अगेन’ की टीम के साथ दिल्ली में खास होगा ‘रावण दहन’, अजय देवगन और करीना के साथ शामिल होंगे रोहित शेट्टी
नई दिल्ली. ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’ के बाद आप भी अगर लाजवाब कॉमेडी फिल्म के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो ये खबर पक्क आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी. फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का तीसरा पार्ट जल्द आ सकता है. दरअसल, फिल्म के राइट्स को लेकर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला और Eros के बीच विवाद चल रहा था जो अब खत्म हो गया है.
पिंकविला की रिपोर्ट मुताबिक, फिरोज नाडियाडवाला ने इरोस के साथ अपने वित्तीय दायित्वों का निपटारा कर लिया है और सफलतापूर्वक अपनी फिल्मों के पोर्टफोलियो के अधिकार वापस हासिल कर लिए हैं, जिसमें बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हेरा फेरी’ भी शामिल है.
ये भी पढ़ें– रतन टाटा के नाम Ex लवर सिमी गरेवाल का इमोशनल पोस्ट, ‘वो कहते हैं तुम चले गए…’
‘वेलकम टू द जंगल’ जल्द होगी रिलीज
फिरोज को कई हिट फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है, जिनमें ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘फिर हेराफेरी’, ‘वेलकम’ और ‘आन’ शामिल हैं. उनकी कई फिल्मों ने एक अलग क्लास के तौर पर लोकप्रियता हासिल की है, जिससे दर्शकों ने सीक्वल की मांग की है. फिरोज ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम’ फ्रैंचाइजी में वापसी करके दर्शकों की इस मांग को पूरा किया है, जिसका अपकमिंग टाइटल ‘वेलकम टू द जंगल’ है. इस फिल्म का निर्माण इस साल की शुरूआत से शुरू हो चुका है.
चुकाई सारी उधारी
एक सूत्र के मुताबिक, ‘फिरोज ने अपना बकाया चुका दिया है और अदालत से नो ड्यूज सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है, जिससे उन्हें ‘हेरा फेरी’ और अन्य फिल्मों के अधिकार वापस लेने की इजाजत मिल गई है. अब वह इन प्रोजेक्ट्स को अपनी मर्जी से आगे बढ़ाने के लिए स्वतंत्र हैं और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस लौटने के लिए उत्सुक हैं.’
हेरा फेरी 3 पर चर्चा जल्द
सूत्र ने बताया, ‘हेरा फेरी 3′ न केवल फिरोज के लिए बल्कि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के लिए भी एक जुनूनी प्रोजेक्ट है. वे सभी खुश हैं कि अब फिल्म को बनाने के लिए आवश्यक रचनात्मक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है.’ इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि फिरोज आने वाले हफ्तों में ‘हेरा फेरी’ की टीम से मुलाकात करेंगे और तीसरे पार्ट पर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें– एक्शन करती नजर आएंगी एक्ट्रेस मालविका मोहनन, फिल्म ‘सरदार 2’ के सेट से शेयर की PHOTO
फिरोज नाडियाडवाला का इरोज पर थी 60 करोड़ की उधारी !
आपको बता दें कि कई सालों में नाडियाडवाला ने ‘हेरा फेरी’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘वेलकम’ और ‘आन’ जैसी फिल्में बनाई हैं. लेकिन, इरोज ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ , ‘आवारा पागल दीवाना 2’ और ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी को लेकर फिरोज खान को पब्लिक नोटिस जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि इन फिल्मों के इंटलेक्चुअल राइट्स इरोज इंटरनेशनल मीडिया के पास है. नोटिस में ये भी कहा गया था कि फिरोज को फिल्मों के राइट्स वापस हासिल करने के लिए इरोज को 60 करोड़ का भुगतान करना होगा.
2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है ‘हेरा फेरी’
‘हेरा फेरी’ एक पॉपुलर कॉमेडी फिल्म है जो साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. यह फिल्म तीन किरदारों राजू, श्याम और बाबूराव के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती एक मनोरंजक कहानी से दर्शकों को रू-ब-रू कराती है. वे कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की कोशिश करते हैं और एक के बाद एक समस्याओं में उलझ जाते हैं. दर्शक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं.