All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

पेट्रोल बम, इस्लामी क्रांति का गीत और… बांग्लादेश में डर के साये में दुर्गा पूजा मना रहे हिंदू, हिंसा की 35 वारदात

durgapuja

Bangladesh Durga Puja News: बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के लोगों के लिए दुर्गा पूजा उत्सव मनाना भी मुश्किल हो रहा है. यहां दुर्गा पूजा के दौरान दौरान हिंसा और लड़ाई-झगड़े की कम से कम 35 घटनाएं सामने आई है.

ये भी पढ़ें – SCO Summit के लिए जयशंकर अभी तो पहुंचे भी नहीं, पहले ही घबराने लगा पाकिस्‍तान, आखिर दे रहा कैसे बयान?

बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के लोगों के लिए दुर्गा पूजा उत्सव मनाना भी मुश्किल हो रहा है. यहां इस दौरान हिंसा और लड़ाई-झगड़े की कम से कम 35 घटनाएं सामने आई है, जिसे लेकर हिन्दुओं में डर का माहौल है. हिंसक वारदातों के सिलसिले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया और 12 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, ढाका में शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने दुर्गा पूजा पंडाल पर पेट्रोल बम फेंका गया. यह घटना बांग्लादेश की राजधानी के ताती बाजार इलाके की बताई जा रही है. वहीं एक अल्पसंख्यक अधिकार समूह ने भी एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें – मुस्लिम देश में दुर्गा पूजा की धूम, सरकार ने दे दी 4 दिन की छुट्टी, मौज करेगी जनता

दुर्गा पूजा पंडाल में इस्लामी क्रांति का गीत
वहीं ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ ने बताया कि गुरुवार को करीब छह लोगों ने ढाका से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चटगांव के जात्रा मोहन सेन हॉल में एक दुर्गा पूजा मंडप के मंच पर इस्लामी क्रांति का आह्वान करते हुए एक गीत गाया, जिससे वहां काफी गुस्सा फैल गया. इससे पहले यहां सतखीरा जिले में देवी काली के मंदिर से सोने का एक मुकुट चोरी हो गया था. यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिफ्ट में दिया था. भारत ने इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है.

हिंसा में 17 लोग गिरफ्तर, 11 केस दर्ज
उधर ढाका ट्रिब्यून अखबार ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मोहम्मद मोइनुद्दीन इस्लाम के हवाले से बताया, ‘1 अक्टूबर से अब तक देश भर में चल रहे दुर्गा पूजा समारोहों से संबंधित 35 घटनाएं हुई हैं, जिसमें 11 मामले दर्ज किए गए हैं, 24 सामान्य डायरी (जीडी) दर्ज की गई हैं और 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’ उन्होंने शुक्रवार को ढाका में बताया कि देशभर में 32,000 से अधिक मंडप में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें – Climate Change: क्लाइमेट चेंज से दुनिया को बचाने में भारत नंबर-1, चीन-अमेरिका भी हमसे पीछे; दंग कर देगी ये रिपोर्ट

बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से बेदखल होने के बाद से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. इन दौरान कई हिन्दु घरों और दुकानों पर हमले के अलावा मंदिरों तक में तोड़फोड़ की खबरें आईं.

बांग्लादेश की 17 करोड़ की आबादी में महज आठ फीसदी हिंदू हैं. इन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए बांग्लादेश की कामचलाऊ सरकार के प्रमुक मोहम्मद युनूस के रविवार को ढाकेश्वरी मंदिर जाने की खबर है. ढाका में स्थित यह सदियों पुराना मंदिर प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top