All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सरकार का Direct Tax Collection इस साल 18% बढ़ा, अब तक हुई ₹11.25 लाख करोड़ की कमाई

मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2024-25 में 10 अक्टूबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (Net direct tax collections) करीब 18.3% बढ़कर लगभग ₹11.25 लाख करोड़ रहा है. शुक्रवार को इसे लेकर सरकार की तरफ से आंकड़े जारी किए गए.

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Price: तेजी से महंगा होता जा रहा है Crude Oil, जानिए आपके शहर में क्या हैं डीजल-पेट्रोल की कीमतें?

मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2024-25 में 10 अक्टूबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (Net direct tax collections) करीब 18.3% बढ़कर लगभग ₹11.25 लाख करोड़ रहा है. शुक्रवार को इसे लेकर सरकार की तरफ से आंकड़े जारी किए गए. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इसमें ₹5.98 लाख करोड़ का व्यक्तिगत आयकर संग्रह (personal income tax collection) और 4.94 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर संग्रह (Corporate tax collection) शामिल है. 

ये भी पढ़ें – TCS Dividend: टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने दूसरी बार क‍िया ड‍िव‍िडेंड का ऐलान, बाजार खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर

प्रतिभूति लेनदेन कर यानी एसटीटी (STT) ₹30,630 करोड़ रहा. वहीं दूसरी ओर अन्य करों (समानीकरण शुल्क और उपहार कर सहित) से सरकार को ₹2150 करोड़ मिले. अगर एक साल पहले की इसी अवधि की बात करें तो उस वक्त आयकर विभाग ने ₹9.51 लाख करोड़ का प्रत्यक्ष कर संग्रह किया था. एक अप्रैल से 10 अक्टूबर के बीच ₹2.31 लाख करोड़ का रिफंड (Refund) जारी किया गया, जो 46 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है.

ये भी पढ़ें – Forex Reserves: 8 हफ्ते में पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार घटा, अब रह गया इतना

सकल आधार पर प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.3 प्रतिशत बढ़कर ₹13.57 लाख करोड़ हो गया. संग्रह में ₹7.13 लाख करोड़ का पीआईटी (व्यक्तिगत आयकर) और ₹6.11 लाख करोड़ का कॉरपोरेट कर शामिल है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष करों से ₹22.07 लाख करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top