All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Forex Reserves: 8 हफ्ते में पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार घटा, अब रह गया इतना

India Forex Reserves: रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि 4 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 3.709 अरब डॉलर घटकर 701.176 अरब डॉलर रह गया.

India Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 4 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में गिरावट दर्ज की गई है. लगातार 8 हफ्ते में यह पहला मौका है, जब विदेशी मुद्रा का देश का भंडार घटा है. रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि 4 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 3.709 अरब डॉलर घटकर 701.176 अरब डॉलर रह गया. इसकी सबसे बड़ी वजह फॉरेन करेंसी एसेट्स में 3.511 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट रही, जिसका स्तर अब 612.643 अरब डॉलर रह गया है.

ये भी पढ़ें – TCS Dividend: टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने दूसरी बार क‍िया ड‍िव‍िडेंड का ऐलान, बाजार खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर

700 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार पार करने वाला भारत चौथा देश

इससे पहले 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 12.588 अरब डॉलर की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 704.885 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. लगातार 7 हफ्ते  में इसमें 34.766 अरब डॉलर का उछाल आया था. चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद भारत चौथा देश है जिसके पास 700 अरब डॉलर से अधिक का विदेशी मुद्रा भंडार है.

ये भी पढ़ें – ICICI Bank फोनपे ऐप पर यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा देगा, ग्राहकों को तुरंत मिल जाएगा लोन

गोल्ड रिजर्व भी घटा

केंद्रीय बैंक के अनुसार, 4 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) भी 4 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 65.756 अरब डॉलर पर रह गया.

विशेष आहरण अधिकार में 12.3 करोड़ डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास आरक्षित निधि में 3.5 करोड़ डॉलर कमी आई और ये क्रमशः 18.425 अरब डॉलर तथा 4.352 अरब डॉलर रह गए.

ये भी पढ़ें – रतन टाटा: 100 से अधिक देशों में 30 से ज्यादा कंपनियां, फिर भी कभी अरबपतियों की किसी लिस्ट में नहीं दिखे

विदेशी मुद्रा भंडार के मजबूत स्तर के फायदे

विदेशी मुद्रा भंडार के मजबूत स्तर से रिजर्व बैंक (RBI) को रुपये पर अचानक दबाव बढ़ने की स्थिति में उसे समर्थन देने का विकल्प बढ़ जाता है. साथ ही देश को आयात बिल के भुगतान में भी आसानी होती है. वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए भारत तेजी से अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top