All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Toyota Hyryder: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास

Toyota Urban Cruiser Hyryder Festival Limited Edition (टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जो त्योहारी सीजन के लिए कॉम्पैक्ट एसयूवी में स्पेशल अपग्रेड लाता है। टॉप 2 वेरिएंट्स G और V में यह हाइब्रिड और नियो ड्राइव पावरट्रेन दोनों में उपलब्ध। फेस्टिव लिमिटेड एडिशन सभी टोयोटा अधिकृत डीलरशिप पर सीमित समय के लिए 50,817 रुपये मूल्य का कॉम्प्लीमेंट्री पैकेज प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें– Royal Enfield Classic 650 नवंबर में हो सकती है लॉन्च, रेट्रो लुक से लेकर पैरेलल-ट्विन इंजन से होगी लैस

क्या है खास

लिमिटेड एडिशन वाला वेरिएंट सिर्फ डीलरशिप से कुछ वास्तविक एक्सेसरीज के साथ आएगा और सिर्फ 31 अक्तूबर तक उपलब्ध रहेगा। इंटीरियर में ऑल-वेदर 3डी फ्लोरमैट, लेगरूम लैंप और एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर लगाया जाएगा। बाहर की तरफ, मडफ्लैप्स, डोर वाइजर, डोर क्रोम हैंडल, हुड एम्बलेम और बॉडी क्लैडिंग होगी। इसके अलावा, आगे और पीछे के बंपर, हेडलैंप, फेंडर और पीछे के डोर लिड के लिए गार्निश होंगे। 

Toyota Urban Cruiser Hyryder Festival Limited Edition - फोटो : Toyota

ये भी पढ़ें– Mahindra की दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी BE.05 का प्रोडक्‍शन वर्जन आया नजर, एड शूट के दौरान हुआ स्‍पॉट

मिलता है ग्रैंड विटारा वाला प्लेटफॉर्म

टोयोटा ने 2022 में अर्बन क्रूजर हाइडर को लॉन्च किया। इसमें वही प्लेटफॉर्म है जो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में इस्तेमाल किया जाता है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बिक्री-सेवा-उपयोगी कार व्यवसाय के उपाध्यक्ष सबरी मनोहर ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, “बढ़ती मांग और सकारात्मक फीडबैक ने हमें अपनी पेशकशों को लगातार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। हमारे निरंतर ग्राहक-केंद्रित नजरिए ने हमें अपने ग्राहकों की विविध जरूरतों को समझकर और उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला पेश करके कर्व से आगे रहने के लिए प्रेरित किया है।” 

कंपनी की उम्मीदें

उन्होंने कहा, “एक्सक्लूसिव TGA पैकेज की विशेषता वाले अर्बन क्रूजर हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन की शुरुआत के साथ, हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों के लिए ज्यादा व्यक्तिगत और प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करना है। जबकि अर्बन क्रूजर हाइडर को शानदार प्रदर्शन और दक्षता प्रदान करना है, जिसके लिए इसे जाना जाता है। जो बात इसे और भी ज्यादा मूल्य प्रस्ताव बनाती है, वह यह है कि एसयूवी को मशहूर टोयोटा वैल्यू-एडेड सर्विस को सपोर्ट हासिल है। जिसे खासतौर पर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, इस त्योहारी अवधि के दौरान, अर्बन क्रूजर हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन एक कंप्लीमेंट्री पैकेज के साथ आता है, जो हमारे मूल्यवान ग्राहकों को खुशी प्रदान करता है।”

ये भी पढ़ें– Festive Discount Offer: Tata Punch EV और Tiago EV पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के स्पेसिफिकेशन

इसमें कोई मैकेनिकल अपग्रेड नहीं है और यह एसयूवी 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योर-पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों से पावर लेना जारी रखती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में एक मैनुअल और एक ऑटोमैटिक यूनिट शामिल है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top