India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश से तीसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया. भारतीय टीम ने इस मैच में 297 रन बनाए. संजू सैमसन ने मैच में शतकीय पारी खेली.
ये भी पढ़ें– न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी को क्यों नहीं मिला मौका? ये रहे 2 बड़े कारण
नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में रिकॉर्डतोड़ खेल दिखाया. भारतीय टीम ने इस मैच में 6 विकेट पर 297 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश 7 विकेट पर 164 रन ही बना सका. इस तरह भारत ने 133 रन से मैच जीता. भारत ने इसके साथ ही टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. भारत ने सीरीज का आखिरी मैच जिस अंदाज में जीता, वह बरसों याद रहने वाला है.
भारतीय क्रिकेटर बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ एक या दो मैच में नहीं, पूरी सीरीज में छाए रहे. यही कारण रहा कि भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती. भारत ने इसके साथ ही क्लीन स्वीप का अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया. भारत ने अब तक 34 टी20 सीरीज में से 10 में क्लीन स्वीप किया है. यह 3 या इससे अधिक मैचों की सीरीज में सबसे अधिक क्लीन स्वीप का विश्व रिकॉर्ड है. पाकिस्तान इस मामले में दूसरे नंबर पर है. उसने 3 या इससे ज्यादा मैचों वाली 32 सीरीज में से 8 बार क्लीन स्वीप किया है. अफगानिस्तान ने 6 और ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार यह कमाल किया है.
ये भी पढ़ें– मुझे खुल्ली छूट दी गई थी, जाओ और जाकर…बांग्लादेश के गेंदबाजों की कुटाई करने के बाद बोले नितीश रेड्डी
भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मैच कई रिकॉर्ड बने. भारतीय स्टार संजू सैमसन ने इस मैच में 40 गेंद में ही शतक ठोक दिया. यह रोहित शर्मा (35) के बाद किसी भी भारतीय का का सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक है. संजू सैमसन को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें– BCCI Domestic rules: क्रिकेट के बदल गए नियम, अगर रिटायर हुए तो दोबारा नहीं मिलेगी बैटिंग, माना जाएगा आउट
भारत- 5, बांग्लादेश- 0…
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ टी20 ही नहीं टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया था. दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. भारत ने दोनों ही टेस्ट मैच जीते. टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज के बीच एक खास अंतर यह रहा कि भारत की टीम पूरी तरह अलग थी. टेस्ट सीरीज में खेलने वाला एक भी भारतीय क्रिकेट टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं था.