All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

DMart Q2 Results: डी-मार्ट का सितंबर तिमाही का प्रॉफिट 5.8 फीसदी बढ़कर 659.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा, डी-मार्ट ने छह नए स्टोर खोले

Dmart profits: राधाकिशन दमानी की रिटेल सीरीज डी-मार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने अपना रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके कंसो नेट प्रॉफिट में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर तिमाही में 5.78 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 659.44 करोड़ रुपये पहुंच गया है। जबकि एवेन्यू सुपरमार्केट्स ने एक साल पहले 623.35 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था।

ये भी पढ़ें – Forex Reserves: 8 हफ्ते में पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार घटा, अब रह गया इतना

कितनी बढ़ी एवेन्यू सुपरमार्ट्स की इनकम

इसी तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 14.41 फीसदी बढ़कर 14,444.50 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 12,624.37 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Price: सस्ता होने के बाद लगातार महंगा हो रहा Crude Oil, जानिए क्या हो गईं डीजल-पेट्रोल की कीमतें

एवेन्यू सुपरमार्केट्स का कुल खर्च

सितंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्केट्स का कुल खर्च 14.94 फीसदी बढ़कर 13,574.83 करोड़ रुपये हो गया। अन्य आय सहित कुल आय 14.34 फीसदी बढ़कर 14,478.02 करोड़ रुपये हो गई।

डी-मार्ट ने छह नए स्टोर खोले

तिमाही के दौरान, डी-मार्ट ने छह नए स्टोर खोले। इससे 30 सितंबर, 2024 तक इसकी कुल संख्या 377 हो गई है।

ये भी पढ़ें – Gold Price Today: हफ्ते भर में सोना सस्ता हुआ या महंगा, चेक करें 15 बड़े शहरों का भाव

एवेन्यू सुपरमार्केट्स के सीईओ ने क्या कहा

एवेन्यू सुपरमार्केट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने कहा, “कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में दो साल और उससे ज्यादा पुराने स्टोर्स के लिए समान राजस्व बढ़ोतरी 7.4 फीसदी थी। स्टोर के समान समूह के लिए सितंबर तिमाही में समान राजस्व बढ़ोतरी 5.5 फीसदी थी”।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top