All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

क्या आभा कार्ड बनवाने का कोई चार्ज है, कोई पैसे मांगे तो कहां कर सकते हैं शिकायत?

ABHA Card Complaint: भारत सरकार ने गरीबों जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज देने के लिए साल 2018 में  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना भी कहा जाता है शुरू की थी. इस योजना के जरिए लाभार्थियों को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है. इसके लिए सरकार लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करती है.

जिसके इस्तेमाल से योजना में सूचीबद्ध किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में लोगों को फ्री इलाज की सुविधा मिल जाती है. मोदी सरकार देश में डिजिटाइजेशन को काफी बढ़ावा दे रही है. इसके तहत लोगों के आभा कार्ड यानी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड भी बनाए जा रहे हैं. जिनके लिए कोई चार्ज नहीं है. जानें किस तरह बनवा सकते हैं आप अपना आभा कार्ड. कोई पैसे मांगे तो कहां कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Diwali Bonanza for Central Government Employees: केंद्र सरकार के कर्मियों को दीवाली से पहले मिलेगा 30 दिनों का Bonus, फुल डिटेल

आभा कार्ड फ्री में बनता है? 

भारत सरकार ने साल 2021 में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसी के तहत सरकार ने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट जिसे आभा (ABHA) कार्ड भी कहा जाता है. आभा कार्ड एक तरह से स्वास्थ्य पहचान पत्र होता है. जिस तरह सरकार आपको और पहचान पत्र जारी करती है. उसी तरह आभा कार्ड भी जारी किया जाता है. यह 14 अंकों का एक पहचान संख्या वाला हेल्थ कार्ड होता है. जो सरकार ने डिजिटल स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के लिए जारी किया है.

ये भी पढ़ें:- Pradhan Mantri Awas Yojana: इन तीन नियमों का रखें ध्यान, नहीं तो सब्सिडी के पैसे वसूल लेगी सरकार

आभा कार्ड में आपके मेडिकल हिस्ट्री की पूरी जानकारी होती है. यानी अगर आप अपना इलाज करवाना चाह रहे हैं. तो आपके डॉक्यूमेंट साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी. आभा कार्ड के जरिए ही कोई डॉक्टर आपकी पुरानी मेडिकल, हिस्ट्री बीमारी की हिस्ट्री और दवाइयां के बारे में पता लगा लेगा. भारत सरकार फ्री में सभी को आभा कार्ड जारी करती है. इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता. 

ये भी पढ़ें:- राशन कार्ड की लिस्ट से कटा 10 हजार लोगों का नाम, पकड़े गए फर्जी दस्तावेज; अपात्रों पर कार्रवाई जारी

कोई पैसे मांगे तो यहां करें शिकायत

भारत सरकार द्वारा आभा कार्ड निशुल्क बनाया जाता है. इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता. अगर आप किसी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर आभा कार्ड बनवाते हैं. और वहां आपसे पैसे मांगे जाते हैं. तो आप इस बारे में शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने क्षेत्र के  चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) ऑफिस में शिकायत कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top