All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

गन, फर्जी प्रेस कार्ड और एंट्री कार्ड… डोनाल्‍ड ट्रंप को मारने का एक और घातक प्रयास, इस बार कैसे बची जान?

Donald Trump Assassination Attempt: डोनाल्‍ड ट्रंप की हत्‍या का प्रयास का मामला सामने आया है. आरोपी के पास से एक गन और रैली में एंट्री का पास और नकली प्रेस आई-कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वेम मिलर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें –  पेट्रोल बम, इस्लामी क्रांति का गीत और… बांग्लादेश में डर के साये में दुर्गा पूजा मना रहे हिंदू, हिंसा की 35 वारदात

नई दिल्‍ली. अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की कथित तौर पर हत्‍या के प्रयास का तीसरा मामला सामने आया है. हालांकि वारदात को अंजाम देने आए शख्‍स को डोनाल्‍ड ट्रंप की रैली के स्‍थान से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही धर दबोचा गया. पुलिस ने इस शख्‍स के पास से गोलियों से भरी हुई बंदूक और प्रेस का नकली आई-कार्ड और ट्रंप के रैली स्‍थल का एंट्री पास बरामद किया है. आरोपी की पहचान वेम मिलर के रूप में हुई है. वो लॉस वेगस का रहने वाला है. यह तीसरा मौका है जब मौजूदा चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप की हत्‍या का प्रयास किया गया है. एहतियात के तौर पर ट्रंप चुनाव प्रचार के दौरान बुलेट प्रूफ शीशे के पीछे से अपनी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में रिवरसाइड काउंटी के शेरिफ चाड बियान्को ने हवाले से कहा, “हमने शायद एक और हत्या के प्रयास को रोका है. वो एक दक्षिणपंथी सरकार विरोधी संगठन का सदस्य माना जा रहा है. वह ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा था. उसे एक चेकपॉइंट पर एक काली एसयूवी चलाते हुए गिरफ्तार किया गया. ट्रम्प की जान पर दो बार हमला किया जा चुका है और कोचेला रैली में ट्रम्प बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे से बोल रहे थे.

ये भी पढ़ें – SCO Summit के लिए जयशंकर अभी तो पहुंचे भी नहीं, पहले ही घबराने लगा पाकिस्‍तान, आखिर दे रहा कैसे बयान?

जमानत पर बाहर आया ट्रंप का गुनहगार!
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मिलर एक रजिस्‍टर्ड रिपब्लिकन हैं. वो 2022 में नेवादा में राज्य विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है. बियान्को ने कहा कि मिलर खुद को एक संप्रभु नागरिक मानता है. रिवरसाइड काउंटी शेरिफ विभाग के कैदी डेटाबेस के अनुसार, उसे शनिवार को 5,000 डालर के मुचलके पर जमानत देकर  रिहा कर दिया गया है. अब उसे 2 जनवरी, 2025 को इंडियो लार्सन जस्टिस सेंटर में आरोपी के तौर पर पेश होना होगा. क्‍योंकि यह मामला डोनाल्‍ड ट्रंप की सुरक्षा से जुड़ा है, लिहाजा इसपर सीक्रेट सर्विस की तरफ से एक एक बयान सामने आया.

ये भी पढ़ें – Climate Change: क्लाइमेट चेंज से दुनिया को बचाने में भारत नंबर-1, चीन-अमेरिका भी हमसे पीछे; दंग कर देगी ये रिपोर्ट

कब-कब हुआ हमला?
सीक्रेट सर्विस की तरफ से कहा गया कि उसे गिरफ़्तारी के बारे में पता है. इस घटना ने सुरक्षा से जुड़े कामों को प्रभावित नहीं किया. सीक्रेट सर्विस उन डिप्टी और स्थानीय भागीदारों के प्रति आभार व्यक्त करती है, जिन्होंने कल रात की घटनाओं की सुरक्षा में सहायता की. बता दें कि इससे पहले  बीती 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में मैथ्यू क्रुक्स ने ट्रम्प पर गोली चलाई थी. क्रूक्स को सीक्रेट सर्विस ने मार गिराया था. इसके बाद सितंबर में रयान वेस्ले राउथ को गोल्फ कोर्स में ट्रम्प को मारने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. एजेंटों ने बैरल को देखा और पहले गोली चलाई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top