नई दिल्ली: दिवाली के महापर्व से पहले कई सारे बैंक अपने निवेशकों को कई बेहतरीन ऑफर देकर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ बैंकों ने अपने स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है, कई ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में संशोधन किया है. इसी कड़ी में सरकार के स्वामित्व वाला बैंक Bank of Baroda ने एक नई एफडी स्कीम बॉब उत्सव नाम से लॉन्च की है, जिस पर हाई रिटर्न की पेशकश कर रहा है. इसके अलावा, अपनी एफडी स्कीम्स के ब्याज दरों को भी अपडेट किया है, जो 14 अक्टूबर 2024 से प्रभावी हो गई हैं.
ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले SBI का छोटे बिजनेस को तोहफा, Instant Loan की बढ़ेगी सीमा, जानिए कितनी
BOB उत्सव एफडी स्कीम
बैंक ऑफ बडौदा की ओर से शुरू की गई नई फिक्स डिपॉजिट स्कीम bob Utsav Deposits Scheme पर सामान्य ग्राहकों को 7.30 प्रतिशत की दर से सलाना ब्याज मिल रहा है, जबकि सीनियर सीटिजन के लिए 7.80 प्रतिशत की ब्याज दर से सालाना रिटर्न की पेशकश की जा रही है. इसके अलावा, सुपर सीनियर सीटिजन कस्टमर्स को 7.90%$ की ब्याज दर प्रदान की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- करनी है बिटिया की लाइफ सेट, तो कर लीजिए ये छोटा-सा काम, पढ़ाई से लेकर शादी तक सबकुछ होगा आसान
ब्याज दरों को किया संशोधित
वहीं, बैंक ऑफ बडौदा ने अपनी फिक्स डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज दरों को अपडेट भी किया है. नई दरों के मुताबिक, बैंक 7 से लेकर 10 वर्ष के बीच में पूरी होने वाली एफडी पर अपने सामान्य नागरिकों को 4.25% to 7.30% की ब्याज दर प्रदान करेगा, इसमें स्पेशल एफडी स्कीम्स पर मिलने वाली ब्याज दरें भी शामिल हैं. वहीं, सीनियर सीटिजन को समान्य अवधि के लिए 4.75% से 7.80% के तक रिटर्न मिलेगा. बता दें कि संशोधित की हुई दरें 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर लागू होती हैं.
ये भी पढ़ें:- FD Rates: 1 साल की एफडी पर SBI, PNB, HDFC Bank, ICICI Bank समेत ये बैंक दे रहे हैं बेहतर रिटर्न, निवेश से पहले चेक करें लिस्ट
SBI ने SBI Amrit Kalash की बढ़ाई लास्ट डेट
बता दें पिछले महीने भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम ‘एसबीआई अमृत कलश’में निवेश की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया था. अमृत कलश स्पेशल एफडी की निवेश की वैधता 30 सितंबर 2024 को समाप्त हो रही थी, जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है. 400 दिनों में मैच्योर होने वाली इस स्पेशल एफडी स्कीम पर समान्य नागरिकों को 7.10 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है, जबकि सीनियर सीटिजन को 7.60 प्रतिशत का रिटर्न ऑफर किया जा रहा है.