All for Joomla All for Webmasters
समाचार

नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी, गौर ग्रुप में कॉमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए करेगा ₹4,000 करोड़ निवेश

Gaur Group Investment: रियल एस्टेट कंपनी गौर ग्रुप नोएडा में 17 एकड़ की वाणिज्यिक परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी आगामी ग्रेड-ए परियोजना में 50 लाख वर्ग फुट वाणिज्यिक क्षेत्र विकसित करेगी.

Gaur Group Investment: रियल एस्टेट कंपनी गौर ग्रुप नोएडा में 17 एकड़ की वाणिज्यिक परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. गौर ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मनोज गौर ने कहा कि यह किराये की संपत्ति बनाने की रणनीति का हिस्सा है. कंपनी आगामी ग्रेड-ए परियोजना में 50 लाख वर्ग फुट वाणिज्यिक क्षेत्र विकसित करेगी. गौर ने कहा, “हम नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी व्यावसायिक परियोजना विकसित करने की योजना बना रहे हैं.’

ये भी पढ़ें:- दिवाली में सस्ते फ्लाइट टिकट की टेंशन खत्म, इन रूट्स के हवाई किराये में आई 20-25 फीसदी गिरावट

Gaur Group Investment: प्रोजेक्ट का कुल क्षेत्रफल लगभग 50 लाख वर्ग फुट 

गौर ग्रुप के मुताबिक प्रोजेक्ट का कुल क्षेत्रफल लगभग 50 लाख वर्ग फुट होगा, जिसमें से 25 लाख वर्ग फुट खुदरा, 20 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल और 300 से अधिक कमरों वाला एक होटल होगा.” उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी वार्षिक किराये की आय को बढ़ाने के लिए इस परियोजना को पट्टा मॉडल पर विकसित करेगी. कंपनी की इस मद में आय वर्तमान में 125 करोड़ रुपये से अधिक है. निवेश के बारे में पूछे जाने पर गौर ने कहा कि यह लगभग 4,000 करोड़ रुपये होगा. 

ये भी पढ़ें:- झांसी में खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने बनाई रणनीति, मोर्चे पर डटे 30 अफसर; दी गई हिदायत

Gaur Group Investment: बैंक कर्जों के जरिए प्रोजेक्ट्स पर निवेश करेगा गौर ग्रुप

कंपनी ने मार्च, 2024 से पहले इस परियोजना का निर्माण शुरू करने का लक्ष्य रखा है. गौर ने कहा कि कंपनी आंतरिक स्रोतों और बैंक कर्जों के माध्यम से मौजूदा और आगामी परियोजनाओं में निवेश करेगी. उन्होंने कहा,’हमारी बिक्री प्राप्तियां 4,000 करोड़ रुपये से अधिक हैं और चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह संख्या 5,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएंगी.’ गौड़ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाजार में आवास की मांग को लेकर काफी आशान्वित हैं. 

ये भी पढ़ें:- Train Accident: तेज रफ्तार ट्रेन की इमरजेंसी विंडो से गिर गई 8 साल की बच्ची, रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में मिली

Gaur Group Investment: तीन दिन में बिक गए 3,100 करोड़ रुपए के लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट 

गाजियाबाद में कंपनी की 3,100 करोड़ रुपये की नयी लक्जरी आवास परियोजना सिर्फ तीन दिनों में बिक गई. आपको बता दें कि गौर ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मनोज गौड़ ने कहा कि कंपनी अगले 18 महीने में अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच कारोबार का विस्तार करना है. मनोज गौड़ ने कहा, ‘हम अगले 18 महीने में अपना आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं. हमने आंतरिक स्तर पर शेयर एक्सचेंजों में लिस्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है.’ 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top