All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

पिता व भाई की जमानत के लिए नहीं थे रुपये, युवक ने शुरू कर दिया स्मैक तस्करी का धंधा; पुलिस ने भेजा जेल

उत्तराखंड

  1. काठगोदाम पुलिस ने पकड़ा स्मैक तस्कर
  2. आरोपित बोला, पिता व भाई की जमानत के लिए नहीं थे रुपये

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। जेल में बंद पिता व भाई को छुड़ाने के लिए युवक के पास रुपये नहीं हुए तो उसने स्मैक तस्करी शुरू कर दी। पुलिस ने युवक को स्मैक के संग गिरफ्तार किया है। रविवार को उसे जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:- Pradhan Mantri Awas Yojana: इन तीन नियमों का रखें ध्यान, नहीं तो सब्सिडी के पैसे वसूल लेगी सरकार

काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि दशहरा की रात एसआइ अरुण सिंह राणा व कांस्टेबल टीका राम रेलवे कालोनी नरीमन तिराहे से चेकिंग करते हुए गौला पुल की ओर पहुंचे। शेरअली मजार स्थित वन बैरियर के पास एक युवक आता दिखा। उसे रोककर पुलिस ने रात में घूमने की वजह पूछी तो वह हैड़ाखान रोड की ओर भागने लगा, मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पूछने पर उसने अपना नाम वार्ड 24 गफूर बस्ती बनभूलपुरा निवासी शोएब बताया। पुलिस ने उसके पास मिले थैले की तलाशी ली तो कागज की कई पुड़ियों में 3.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

आरोपित ने बताया कि वर्तमान में वह नई बस्ती काठगोदाम में रहता है। उसके पिता और भाई जेल में बंद हैं। उनकी जमानत के लिए पैसों की जरूरत थी। घर में भाई की लाई स्मैक पड़ी थी, जिसे बेचकर वह जमानत के लिए रुपये कमाना चाहता था। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:- Stocks in News : आज Wipro, D-Mart, HAL, RIL, HCL सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

नई बस्ती में राहत, रविवार को दिन में भी पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को भी काठगोदाम नई बस्ती पहुंची। टीम ने क्षेत्र में लार्वा पनपने वाली जगह देखी और लोगों को जागरूक किया। साथ ही दवा का छिड़काव करने के साथ ही फागिंग भी कराई गई। जिला मलेरिया अधिकारी डा. मनोज कांडपाल ने बताया कि इस क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है। किसी तरह की परेशानी नहीं है। लोगों को भी जागरूक कर दिया गया है। वहीं, अब तक जिले में 50 लोग सामने आ चुके हैं। इसमें एक महिला मौत हुई है।

ये भी पढ़ें:- Lakshya Powertech IPO: 16 अक्टूबर को खुलेगा 50 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड से लेटेस्ट GMP तक तमाम डिटेल

पहले चार महीने खराब रही सीटी स्कैन, अब शिफ्टिंग के नाम पर बंद

हल्द्वानी। बेस अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन चार महीने तक बंद रही थी। जैसे-तैसे मशीन को ठीक किया गया था, लेकिन अब शिफ्टिंग के नाम पर बंद है। इसे दूसरी जगह इंस्टाल किया जाना है लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसकी वजह से मरीज परेशान हैं। पीएमएस डा. केके पांडे ने बताया कि जल्द ही इंस्टाल कर दी जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top