BSNL की तरफ से कई अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान पेश किए जाते हैं। जियो और एयरटेल की तुलना में कंपनी कम कीमत में अच्छे-खासे बेनिफिट ऑफर करती है। बीएसएनएल का एक ऐसा प्लान है। जिसमें 105 दिन की वैलिडिटी के लिए रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें रोजाना 7 रुपये से भी कम खर्च आता है।
ये भी पढ़ें:- IMD Rain Alert: बंगाल की खाड़ी से आ रहा चक्रवात, बंगाल से आंध्र तक प्रशासन अलर्ट, बिहार में भी दिखेगा असर
- 105 दिन की वैलिडटी वाला BSNL का अफोर्डेबल प्लान
- इसमें रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। यूजर्स के लिए किफायती रिचार्ज प्लान खोजना एक चुनौती बन गई है। जब से रिचार्ज महंगे हुए हैं तभी से यूजर्स अपने लिए अफोर्डेबल रिचार्ज ऑप्शन तलाश रहे हैं। सस्ते रिचार्ज के लिए लाखों लोग तो ऐसे हैं, जो सिम पोर्ट करवा चुके हैं। जहां जियो-एयरटेल जैसी कंपनियों के प्लान बहुत महंगे हैं तो दूसरी तरफ बीएसएनएल है जो इन दोनों की तुलना में सस्ते प्लान ऑफर करती है।
ये भी पढ़ें:- नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी, गौर ग्रुप में कॉमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए करेगा ₹4,000 करोड़ निवेश
अगर आप अपने लिए BSNL का कोई सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो यहां एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें 7 रुपये से कम खर्च में रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट मिलते हैं।
BSNL का अफोर्डेबल प्लान
सरकारी टेलीकॉम कंपनी 105 दिनों की वैलिडिटी के लिए एक किफायती प्लान ऑफर करती है। इसमें यूजर्स को इस वैलिडिटी के लिए रोजाना 2GB डेटा मिलता है। साथ में 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें कुल 210 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। इसकी कीमत 666 रुपये है। इसे बीएसएनएल का ‘सिक्सर प्लान’ भी कहा जाता है। कंपनी इसे पहली बार 2017 में लेकर आई थी।
ये भी पढ़ें:- टमाटर, प्याज और आलू ने बिगाड़ा बजट, आसमान पर पहुंची कीमतें, जानें कब मिलेगी राहत
जियो और एयरटेल से काफी सस्ता
जियो और एयरटेल की तुलना में बीएसएनएल का यह प्लान काफी कम दाम में इन बेनिफिट्स के साथ आता है, जबकि ये दोनों ही कंपनियों ऐसा कोई प्लान ऑफर नहीं करती है। इसमें तीन महीने से भी ज्यादा की वैलिडिटी मिल रही है। जियो और एयरटेल के इतनी वैलिडिटी वाले प्लान काफी महंगे हैं।
BSNL RS 108 प्लान: कंपनी का 108 रुपये वाला प्लान भी है, जो सिम एक्टिवेट रखने के लिए सही है। इसमें रोजाना 1 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है और महीनेभर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें:- Train Accident: तेज रफ्तार ट्रेन की इमरजेंसी विंडो से गिर गई 8 साल की बच्ची, रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में मिली
इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर कर रही कंपनी
BSNL अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर पूरा जोर दे रही है। कंपनी ने अगले एक साल में 5G और 4G कनेक्टिविटी को बेहतर करने की योजना बनाई है। कंपनी ने एक लाख मोबाइल टावरों को 4जी सर्विस से लैस करके बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की योजना की रूपरेखा तैयार की है, जो मौजूदा 24,000 टावरों से काफी अधिक है। इसके अलावा, पिछले कुछ महीनों में कंपनी के ग्राहकों में भी ठीक-ठाक बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि दूसरी कंपनियों के ग्राहक इस दौरान कम हुए हैं।